Daily Current Affairs Quiz 23 to 25 February 2025 में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।
Q1. कनाडा चुनाव में PM की रेस से भारतीय मुल के कौन हैं जो चुनावी खर्च में गड़बड़ी करने में अयोग्य करार घोसीत हुई।
(A) संध्या राय
(B) रूबी ढल्ला
(C) शिखा पांडे
(D) सताब्दी रॉय
(B) रूबी ढल्ला
Q2. पिछले साल 1 अप्रैल 2024 को RBI कितने साल पूरे किये।
(A) 80 साल
(B) 95 साल
(C) 90 साल
(D) 100 साल
(C) 90 साल
Q3. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सेशन के दौरान 21 फरवरी को सदन में रखी गई। CAG के रिपोर्ट में उत्तराखंड में फॉरेस्ट फंड को कहां खरच किया गया।
(A) बच्चों की स्कूल बनवाने के लिए एप्लीकेशन बनवाने में
(B) भाषण देने, और चुनावी प्रचार में
(C) आईफोन, लैपटॉप खरीदने और दफ्तर की सजावट में
(D) टुरिस्ट प्लेस बनवाने, और नियम कानून बनवाने में
(C) आईफोन, लैपटॉप खरीदने और दफ्तर की सजावट में
Q4. तेलंगाना में कौन सा सुरंग के ढह चुके हिस्से में बचाव अभियान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को पहुंचने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
(A) पीर पंजाल रेल सुरंग
(B) ज़ेड-मोड़ सुरंग
(C) काज़ीगुंड रोड सुरंग
(D) श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल
(D) श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल
Q5. 12 मार्च को मॉरीशस अपना कौन सा राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है।
(A) 65वीं
(B) 57वीं
(C) 48वीं
(D) 75वीं
(B) 57वीं
•12 मार्च, 1968 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। •प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मॉरीशस की यात्रा करेंगे। •वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। •मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने इसका एलान किया। •रामगुलाम ने इसे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण बताया।Q6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्यप्रदेश, बिहार और असम के कितने दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
(A) दो दिवसीय
(B) पाँच दिवसीय
(C) तीन दिवसीय
(D) एक दिवसीय
(C) तीन दिवसीय
•मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे •बिहार में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को नकद सहायता की 19वीं किस्त जारी करेंगे।Q7. सेबी ने एक्सिस सिक्योरिटीज पर नियामक मानदंडों के उल्लंघन के लिए कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
(A) 20 लाख
(B) 15 लाख
(C) 25 लाख
(D) 10 लाख
(D) 10 लाख
•नियामक ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा कि ब्रोकरेज फर्म को 45 दिनों के भीतर जुर्माना देना होगा. •82-पृष्ठ के आदेश में, सेबी ने पाया कि एक्सिस सिक्योरिटीज रिपोर्टिंग विसंगतियों और ग्राहकों के फंड के अनुचित प्रबंधन सहित कई क्षेत्रों में नियामक प्रक्रियाओं का पालन करने में विफल रही.Q8. Forbes ने साल 2024 की टॉप 10 अमीर सेलिब्रिटीज List में कितने भारतीय सामील हैं।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई नहीं.
(D) कोई नहीं.
Q9. Forbes ने साल 2024 की टॉप 10 अमीर सेलिब्रिटीज List में पहले नम्बर पर कौन हैं।
(A) जॉर्ज लुकास
(B) स्टीवन स्पीलबर्ग
(C) माइकल जॉर्डन
(D) ओपराह विन्फ़्री
(A) जॉर्ज लुकास
1.जॉर्ज लुकास – $5.5 billion 2.स्टीवन स्पीलबर्ग – $4.8 billion. 3.माइकल जॉर्डन – $3.2 billion. 4.ओपराह विन्फ़्री – $2.8 billion.Q10. झारखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को समय पर भुगतान के किस्तों को पारदर्शी किस तरीके से सुनिश्चित किया है।
(A) मुख्या के जरिए
(B) कैश के जरिए
(C) चेक बुक के जरिए
(D) ऐप के जरिए
(D) ऐप के जरिए
•ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर तैयार ऐप से लाभुकों को समय पर उनकी जरूरत के हिसाब से भुगतान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करता है। •मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय वर्णवाल ने इस संदर्भ में जानकारी दी है कि पिछले एक माह में सैकड़ों की संख्या में लाभुकों ने योजना का लाभ उठाया है। •अब योजना के तहत कोई भी गतिरोध को दूर करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दिख रही है।Q11. ओपन गुजरात बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान किसने हासिल किया.
(A) अजित कुमार
(B) वैदार्थ थाप्पा
(C) नकुल टांक
(D) रजनीकांत नेट
(C) नकुल टांक
•जामनगर के नकुल वल्लभभाई टांक ने ओपन गुजरात बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे गुजरात में अपना परचम लहराया है. •राजकोट में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की. •ओपन गुजरात बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है, •पूरे राज्य से करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ‘पुरुष फिजिक-170 सेमी’ श्रेणी में 25 प्रतिभागी मैदान में उतरे, •नकुल ने अपनी दमदार बॉडी और शानदार प्रदर्शन से सबको मात दी.Q12. हाल ही में एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसआईपी के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है. इसका नाम किया रखा गया है.
(A) एसबीआई अमृत कलश
(B) एसबीआई स्मार्ट बचत
(C) एसबीआई वीकेयर
(D) जननिवेश एसआईपी
(D) जननिवेश एसआईपी
•स्कीम के तहत केवल 250 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत की जा सकती है. •एसबीआई ने देश के गरीब और मजदूर तबके तक म्यूचुअल फंड की पहुंच बनाने के लिए इस स्कीम को लॉन्च किया है. •इसमें डेली, वीकली और मंथली इंवेस्टमेंट प्लान शामिल है •स्कीम के तहत आप हर महीने 250 रुपये नियमित बचत करके 7 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जुटा सकते हैं.Q13. आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के सालाना कनेक्शन्स मीट में केवें इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम का ऐलान हुआ।
(A) सातवें
(B) नौवें
(C) दसवें
(D) बीसवें
(B) नौवें
•दिल्ली में आयोजित समारोह में संस्थापक अंशु गुप्ता और लेखक-पत्रकार नीलेश मिसरा को एलुमनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। •जागरण न्यू मीडिया में कार्यरत पत्रकार संदीप राजवाड़े को मिला सम्मान •पल्लव जैन को एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड •अजातिका को रिपोर्टर ऑफ द ईयर ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड •आशीष शुक्ला को पीआर पर्सन ऑफ द ईयर का अवॉर्डQ14. जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, रविवार को जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी और अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घीत के बीच बैठक कहां हुई.
(A) सउदी अरब में
(B) दुबई में
(C) अम्मान में
(D) तुर्कस्तान में
(C) अम्मान में
•सफादी और अबुल घीत ने संयुक्त अरब सहयोग को मजबूत करने, क्षेत्रीय घटनाक्रमों की समीक्षा करने और अगले महीने होने वाले आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर भी बात की. •उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘अरब देशों को मिलकर साझा चुनौतियों का सामना करना चाहिए •और अपने हितों की रक्षा के लिए समन्वय बढ़ाना चाहिए.Q15. न्यूजीलैंड के वाणिज्य मंत्री कौन हैं जिसने कर्मचारी के कंधे पर हाथ रखने के कारण इस्तीफा दे दिया.
(A) क्रिस्टोफर लक्सन
(B) फ्रांसिस बेल
(C) सर जोसेफ वार्ड
(D) एंड्रयू बेली
(D) एंड्रयू बेली
Read Also: