Current Affairs Daily Hindi Quiz 7 February 2025 के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण करें। एक त्वरित और आकर्षक क्विज़ के साथ नवीनतम समाचारों और घटनाओं पर अपडेट रहें। वैश्विक मामलों के बारे में आपकी जागरूकता बढ़ाने के लिए बिल्कुल सही!
Q1. गुरुवार को भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 दुर्घटना का शिकार हो गया, यह घटना कहाँ हुई?
(A) कर्नाटक
(B) मध्यप्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड
(B) मध्यप्रदेश
तकरीबन दोपहर 2:40 बजे मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पास क्रैश हो गया. अच्छी बात यह रही की एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सही समय पर इज्केट कर गए. दो महीने पहले आगरा के पास मिग 29 क्रैश हुआ था.Q2. वैज्ञानिकों ने एक फंगस प्रजाति का पता लगाया है जो मकड़ियों के दिमाग पर कंट्रोल करके उन्हें ‘जॉम्बी’ जैसा बना देता है. यह खोज कहाँ की गई.?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) आयरलैंड
(D) चीन
(C) आयरलैंड
यह खोज उत्तरी आयरलैंड के एक बंद पड़े स्टोर रूम में की गई.Q3. वैज्ञानिकों ने एक नया फंगस खोजा है जिसका नाम किया रखा है.?
(A) mucormycosis
(B) Gibellula attenboroughii
(C) Fungi
(D) None of the following
(B) Gibellula attenboroughii
Q4. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक कितने करोड़ से ज्यादा दावों को निपटाया गया है.?
(A) 2 करोड़
(B) 3 करोड़
(C) 5 करोड़
(D) 4 करोड़
(C) 5 करोड़
ईपीएफओ के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में 5.08 करोड़ दावों को निपटाया जा चुका है. वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 4.45 करोड़ दावे निपटाए गए थे और कुल 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया था.Q5. इसरो कब तक चंद्रयान-4 मिशन को लॉन्च करने वाला है। यह जानकारी साइंस और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने दी है।?
(A) 2027
(B) 2030
(C) 2036
(D) 2039
(A) 2027
Q6. अमेरिका से वापस स्वेदश लौटे प्रवासी भारतीयों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाँ जवाब दिया।?
(A) विधानसभा
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) कहीं भी नहीं
(C) राज्यसभा
Q7. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच कहाँ खेले जा रहे है।?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) आयरलैंड
(D) जिम्बाब्वे
(D) जिम्बाब्वे
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की ओर से जॉनाथन कैम्पबेल ने टेस्ट डेब्यू किया। बड़ी बात यह है कि वह इस मैच में जिम्बाब्वे की कप्तानी भी कर रहे हैं।Q8. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कौन है?
(A) श्री रमेन डेका
(B) श्री आचार्य देव व्रत
(C) श्री पी.एस. श्रीधरन पिल्लई
(D) शिव प्रताप शुक्ला
(D) शिव प्रताप शुक्ला
Q9. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन है।?
(A) रविचंद्रन अश्विन
(B) अनिल कुंबले
(C) हरभजन सिंह
(D) कपिल देव
(B) अनिल कुंबले
•अनिल कुंबले: 953 विकेट •रविचंद्रन अश्विन: 765 विकेट •हरभजन सिंह: 707 विकेट •कपिल देव: 687 विकेट •रवींद्र जडेजा: 600 विकेटQ10. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम के लिए कितने करोड़ की दो बड़ी डील पर साइन किए हैं.?
(A) ₹11,147 करोड़
(B) ₹10,147 करोड़
(C) ₹15,147 करोड़
(D) ₹12,147 करोड़
(B) ₹10,147 करोड़
Q11. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर अवधि में सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर कितने करोड़ रुपये हो गया है.?
(A) 14,923 करोड़
(B) 12,789 करोड़
(C) 16,891 करोड़
(D) 10,600 करोड़
(C) 16,891 करोड़
बैंक ने पिछले साल समान अवधि में 9,164 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.Q12. सीबीडीटी (CBDT) के चेयरपर्सन कौन हैं।?
(A) रवि अग्रवाल
(B) शिव प्रताप शुक्ला
(C) संजय मल्होत्रा
(D) पीयूष गोयल
(A) रवि अग्रवाल
Q13. वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग कितने फीसदी टैक्सपेयर्स ने न्यू टैक्स रिजीम को चुना.?
(A) 60 फीसदी
(B) 50 फीसदी
(C) 74 फीसदी
(D) 80 फीसदी
(C) 74 फीसदी
Read Aalso: