Current Affairs Daily Hindi Quiz 28 February 2025

Current Affairs Daily Hindi Quiz 28 February 2025 में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. महान वैज्ञानिक आइजैक न्‍यूटन ने पृथ्‍वी के अंत की भविष्‍यवाणी की थी कि दुनिया वर्ष …….. में समाप्‍त हो जाएगी।
(A) 2040
(B) 2050
(C) 2070
(D) 2060

(D) 2060

•न्‍यूटन का जन्‍म 1643 में हुआ और 1727 में निधन हो गया। •आइजैक न्‍यूटन ने साइंस को गति और गुरुत्‍वाकर्षण के कई सटीक नियम दिए हैं। •दुनिया खत्‍म होने की भविष्‍यवाणी भी की थी •वो समय भी अब करीब आने वाली है।

Q2. विश्‍व बैंके ने जीडीपी के आधार पर दुनिया के सबसे गरीब देशों की सूची तैयार किया है, इसमें सबसे गरीब देश कौन सा है?
(A) पाकिस्‍तान
(B) दक्षिण सुडान
(C) भारत
(D) बांग्‍लादेश

(B) दक्षिण सुडान

•दक्षिण सुडान की जीडीपी $455.

Q3. विश्‍व बैंक ने देशों की जीडीपी के आधार पर गरीब देशों के लीसट में भारत को कौन सा स्‍थान मिला है?
(A) 62 वां
(B) 52 वां
(C) 42 वां
(D) 72 वां

(A) 62 वां

•भारत की जीडीपी $10,123. •पाकिस्‍तान 50 वां स्‍थान पर, जीडीपी $6,955.

Q4. यूरोपियन आयोग के अध्‍यक्ष कौन हैं जो पिछले चार साल में तीसरी बार भारत की यात्रा पर हैं?
(A) मार्क वान डेर वूड
(B) रोबर्टा मेत्‍सोलह
(C) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
(D) कोएन लेनार्ट्स

(C) उर्सुला वॉन डेर लेयेन

•यूरोपीय आयोग का अध्‍यक्ष 27 सदस्‍यीय आयुक्‍तों के कॉलेज का प्रमुख होता है। •यह यूरोपीय संघ के बाहरी प्रतिनिधित्‍व की एक हद तक जिम्‍मेदारी भी निभाता है।

Q5. 2024 में भारत और यूरोप के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार कितने बिलियन तक पहुंच चुका है?
(A) $146 बिलियन
(B) $126 बिलियन
(C) $106 बिलियन
(D) $171 बिलियन

(B) $126 बिलियन

•पिछले दशक में 90 प्रतिशत बढ़ा है। •2022 में भारत-यूरोप टेक्‍नोलॉजी काउंसिल (टीटीसी) बनी थी •जिससे डिजिटल, ग्रीन नएर्जी और साइबर सिक्‍योरिटी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ा है।

Q6. किस देश में रहस्‍यमयी बीमारी का प्रकोप फैल रहा है, जो मरीजों में बुखार, तेज दर्द और बच्चों में लगातार रोने जैसे अजीब लक्षण दिख रहा है?
(A) अंगोला
(B) इरीट्रिया
(C) अल्जीरिया
(D) अफ्रीका

(D) अफ्रीका

•अफ्रीकी देश कांगो में अब तक 419 मामले सामने आ चुके हैं और 53 लोगों की जान जा चुकी है

Q7. गगनयान मिशन किस साल तक एक ऑपरेशनल भारतीय अंतरिक्ष स्‍टेशन (BAS) तैयार किया जाएगा?
(A) 2050
(B) 2040
(C) 2045
(D) 2035

(D) 2035

•2028 तक भारतीय अंतरिक्ष स्‍टेशन (BAS-1) का पहला मॉड्यूल लॉन्‍च होगा •4 एयरफोर्स अधिकारियों को गगनयान मिशन के लिए चुना गया है। •2040 तक मानव चंद्र मिशन की योजना बनाई जाएगी। •DRDO स्‍पेस रेडिएशन से बचाव की तकनीक पर काम कर रहा है। •अंतरिक्ष का अपना कोई तापमान नहीं होता है, ग्रह, उपग्रह, सटेरॉइड मिलकर इसका तापमान बनाते हैं, जिससे तापमान 200 डिग्री से 300 डिग्री तक पहुंच जाता है।

Q8. दिल्‍ली CM रेखा गुप्‍ता की विशेष सचिव किसे नियुक्‍त किया गया है?
(A) डॉ. मधु रानी तेवतिया
(B) अजीमुल हक
(C) संदीप कुमार सिंह
(D) सचिन राणा

(C) संदीप कुमार सिंह

•संदीप कुमार सिंह [IAS-2011] को मुख्‍यमंत्री के विशेष सचिव बनाया गया है। •डॉ. मधु रानी तेवतिया [IAS-2008] को दिल्‍ली CM रेखा गुप्‍ता की सचिव नियुक्‍त किया गया है। •रवि झा [IAS-2011] को आबकारी आयुक्‍त (Excise Commissioner) के पद से हटाकर CM के विशेष सचिव बनाये गये। •सचिन राणा [IAS-2014] को अतिरिक्‍त मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी बने रहेंगे, साथ ही दिल्‍ली जल बोर्ड के सदस्‍य (प्रशासन) की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी दी गई है।

Q9. दिल्‍ली वक्‍फ बोर्ड के CEO का पूर्ण कार्यभार कौन संभालेंगें?
(A) परवेज हाशमी
(B) अजीमुल हक
(C) अमानतुल्‍लाह खान
(D) हिमाल अख्‍तर

(B) अजीमुल हक

Q10. अमीर खुसरो की विरासत का जशन ‘जहान-ए-खुसरो-2025’ कला, सूफी संगीत, कविता और नृत्‍य को समर्पित एक अंतरराष्‍ट्रीय महोत्‍सव है यह महोत्‍सव कहां आयोजन किया जा रहा है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) नई दिलली
(D) राजस्थान

(C) नई दिलली

•28 फरवरी से 2 मार्च तक ‘जहान-ए-खुसरो’ अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाएगा •मुजफ्फर अली ने 2001 में शुरू किया था जो प्रसिद्ध फिल्‍म निर्माता और कलाकार हैं •यह महोत्‍सव रूमी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है।

Read Also:

Current Affairs Daily Hindi Quiz 27 February 2025

Leave a Comment