Current Affairs Daily Hindi Quiz 27 February 2025

Current Affairs Daily Hindi Quiz 27 February 2025 में शामिल हो कर ताजे घटनाक्रम और समाचारों की जानकारी पाएं। यह क्विज़ आपके ज्ञान को परखने और नए अपडेट्स से अवगत होने का बेहतरीन तरीका है।

Q1. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ के उत्‍पादों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 40 प्रतिशत

(C) 25 प्रतिशत

Q2. नाउरू 105000 डॉलर में अपनी नागरिकता बेच रहा है वहां के राष्‍ट्रपति कौन हैं।
(A) बैरन वाका
(B) डेविड अडियांग
(C) लियोनेल एन्‍गीमिया
(D) रस कुन

(B) डेविड अडियांग

•आर्थिक संकट से बचने के लिए नाउरू नागरिकता बेचने की नीति अपनाई •प्रशांत महासागर का जलस्‍तर बढ़ने से ऊपरी इलाकों में निवासियों को ले जाना चाहता है।

Q3. स्‍पेस एक्‍स ने तीसरे मून लैंडिंग मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया उसका नाम किया है।
(A) MI-2
(B) IM-2
(C) MX-3
(D) XM-3

(B) IM-2

•यह मिशन अमेरिका के स्‍पेस एजेंसी NASA के पेलोड को भी अपने साथ लेकर जा रहा है। •इसका मकसद होगा चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर बर्फ के जमाव का पता लगाना •2023 में भारत चंद्रयान-3 मून मिशन सफलतापूर्वक लॉन्‍च कर चुका है।

Q4. मॉरीशस के मौसम विभाग ने हिंद महासागर में 165 KMPH की रफ्तार से तूफान की चेतावनी दी इसे कौन सी कैटेगरी के साइक्‍लोन की चेतावनी दी है।
(A) कैटेगरी 4
(B) कैटेगरी 2
(C) कैटेगरी 3
(D) कैटेगरी 5

(C) कैटेगरी 3

Q5. दक्षिण प्रशांत महासागर में तीन तूफान एक साथ फिजी, ऑस्‍ट्रेलिया और वानुअतु पर असर डाल रहे है तीनो तूफान का नाम किया है।
(A) रेई, तूरू और फिलारे
(B) रेई, सेरू और अल्‍फ्रेड
(C) रेई, सेरू और ऑसया
(D) रेई, पेरू और प्रशांत

(B) रेई, सेरू और अल्‍फ्रेड

Q6. आज रात 2:25AM 5.0 तीव्रता का भूकंप के झटकों से दिल्‍ली समेत पूर्वोत्तर भारत के इलाके असम पश्चिम बंगाल, बिहार और मेघालय हिल गया इसका केंद्र कहां था?
(A) बंगाल के खाड़ी
(B) दिल्‍ली के धौलाकुवां
(C) असम के मोरीगांव
(D) बिहार के मोतिहारी

(C) असम के मोरीगांव

Q7. अब तक किस देश के पास अपना 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान नहीं हैं।
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) चीन

(A) भारत

Q8. 2024 में केसीसी खातों में कितने करोड़ रुपये की राशिया हो गई है।
(A) 100.02 करोड़
(B) 10.05 करोड़
(C) 20.50 करोड़
(D) 51.05 करोड़

(B) 10.05 करोड़

Q9. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के कितने प्रतिशत लोगों के पास जरूरत से आगे खर्च करने के लिए पैसे ही नहीं हैं।
(A) 60 प्रतिशत
(B) 70 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत

(D) 90 प्रतिशत

•ब्‍लूम वेंचस की इंडस वैली एनुअल रिपोर्ट 2025 में बताया भारत के 90 प्रतिशत लोग के पास जरूरत से ज्‍यादा कपड़े खरीदने या अन्‍य किसी सर्विस का फायदा उठाने की शक्ति नहीं है।

Q10. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था दुनिया में केवें पायदान पर है।
(A) 3वें
(B) 5वें
(C) 7वें
(D) 9वें

(B) 5वें

•अमेरिकी थिंक टैंक वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिव्‍यू की रिपोर्ट के अनुसार 1.अमेरिका 2.चीन 3.जापान 4.जर्मनी 5.भारत 6.ब्रिटेन 7.फ्रांस 8.इटली 9.ब्राजील 10.कनाडा

Read Also:

26 February 2025 Daily Current Affairs Quiz in Hindi

Daily Current Affairs Quiz 23-25 February 2025

Leave a Comment