नवीनतम समाचारों से अपडेट रहें और Current Affairs Daily Hindi Quiz 24 January 2025 के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण करें। महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं, राजनीति, अर्थव्यवस्था और बहुत कुछ पर खुद को चुनौती दें!
Q1. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई यह बातचीत कहाँ हुई?
(A) भूटान
(B) कजान
(C) मालदीव
(D) दुबई
(B) कजान
Q2. विदेश विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विदेश सचिव विक्रम मिस्री 26 और 27 जनवरी 2025 तक किस देश में रहेंगे?
(A) रुस
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) जापान
(C) चीन
Q3. नमक के बगैर हम अपने जीवन क्या रोजाना के जीवन की भी कल्पना नहीं कर सकते. ये हमारे लिए बहुत जरूरी है. इसके बगैर हर स्वाद बेस्वाद हो जाता है. ये रसोई में सबसे जरूरी चीज है. वैसे नमक की कीमत कुछ देशों में बहुत सस्ता बिकता है, किस देश में सबसे कीमती नमक बनाई जाती है?
(A) कोरिया
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) रुस
(A) कोरिया
ये कोरियाई बांस से बनाया जाता है. इसे कोरियाई बांस नमक, बैंगनी बांस नमक या जुग्योम के नाम से भी जाना जाता हैQ4. यूरोप की दहलीज पर प्रचंड विनाशकारी तूफान दस्तक दे रहा है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अटलांटिक महासागर में उठा ये तूफान 162 किलोमीटर की रफ्तार से तटवर्ती इलाकों से टकराएगा. तूफान की अधिकतम गति 100 मील तक पहुंचने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो यह चक्रवाती तूफान शुक्रवार को कोस्टल एरिया से टकराएगा इसे किया नाम दिया गया है।
(A) ओरियो यूरोप तूफान
(B) टाइफून तूफान
(C) एयोविन तूफान
(D) हरिकेन तूफान
(C) एयोविन तूफान
Q5. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री कौन हैं?
(A) जॉन हीली
(B) बोरिस जॉनसन
(C) कीर स्टार्मर
(D) ऋषि सुनक
(A) जॉन हीली
Q6. भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) का कहना, क्रू मॉड्यूल में अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी जैसी वायुमंडलीय स्थिति में रखा जाएगा इस मिशन का नाम किया है।
(A) मॉड्यूल क्रू मिशन
(B) गगनयान मिशन
(C) क्रू मिशन
(D) ऐरो स्पेस मिशन
(B) गगनयान मिशन
Q7. फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है. 23 जनवरी 2025 को ये ऐलान कहाँ हुआ।
(A) फ़िलाडेल्फ़िया
(B) लॉस एंजेलिस
(C) शिकागो
(D) न्यूयॉर्क
(B) लॉस एंजेलिस
मार्च के महीने में अवॉर्ड दिया जाएग. भारतीय समय के हिसाब से 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे विनर के नाम का ऐलान होगा.Q8. आईपीएल 2025 की शुरुआत कब से होगी?
(A) 15 मार्च
(B) 28 फरवरी
(C) 1 मार्च
(D) 21 मार्च
(D) 21 मार्च
Q9. आईपीएल 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर कौन हैं?
(A) अर्शदीप सिंह
(B) श्रेयस अय्यर
(C) ऋषभ पंत
(D) जोस बटलर
(C) ऋषभ पंत
जिनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि, सबसे पहले ऑक्शन में 25 करोड़ की बोली को पार करने वाले श्रेयस अय्यर थे। उनको 26.75 करोड़ में इसी सीजन पंजाब किंग्स ने खरीदा था।Q10. अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो की कामयाबी की सिल्वर जुबली मना रहे हैं. कितने साल शो की पुरी हुई।
(A) 30 साल
(B) 25 साल
(C) 40 साल
(D) 20 साल
(B) 25 साल
Also Read: