Current Affairs Daily Hindi Quiz 15 February 2025 के साथ अपने ज्ञान का परीक्षण करें। इस आकर्षक और जानकारीपूर्ण क्विज़ के साथ राजनीति, अर्थशास्त्र, खेल और अन्य क्षेत्रों में नवीनतम समाचारों, घटनाओं और विकास पर अपडेट रहें।
Q1. जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाथ मिलाया संयुक्त रूप से अपना पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म किस नाम से लॉन्च किया
(A) हमसफर
(B) Jio All in One
(C) जियो और जियो
(D) जियो हॉटस्टार
(D) जियो हॉटस्टार
Q2. कितने भारतीयों को लेकर अमेरिका दूसरी बाद 15 फरवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदा जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
(A) 119
(B) 250
(C) 200
(D) 198
(A) 119
Q3. लंदन में नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन यूके द्वारा आयोजित इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 में किस श्रेणी में बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को सम्मानित किया गया
(A) खेल एंड पॉलिटिक्स
(B) अर्थव्यवस्था एंड राजनीति
(C) गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स
(D) साहित्य एंड अर्थव्यवस्था
(C) गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स
Q4. अमेरिका के एक संघीय जज ने ट्रंप प्रशासन को अंतरराष्ट्रीय सहायता फिर से शुरू करने का आदेश दिया और कितने दिनों की समयसीमा तय की।
(A) सात दिन
(B) चार दिन
(C) पांच दिन
(D) नौ दिन
(C) पांच दिन
•जज ने कहा कि मदद रोकने से दुनियाभर में काम करने वाले संगठनों को भारी नुकसान हुआ और प्रशासन इसका सही कारण नहीं बता सका।Q5. नए आयकर बिल में धारा 80C के तहत टैक्स बचत के विकल्पों को अब किस धारा में शामिल किया गया है.
(A) 85C
(B) 100
(C) 82C
(D) 123
(D) 123
Q6. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 फरवरी को लोकसभा में जो नया आयकर बिल पेश किया. बिल का उद्देश्य क्या है।
(A) भाषा को सरल करना
(B) भाषा को पेचीदा करना
(C) संस्कृत भाषा में करना
(D) उपरोक्त सभी
(A) भाषा को सरल करना
Q7. भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर कस्टम ड्यूटी घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है.
(A) 30 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
•हालांकि, अन्य शराबों के आयात पर ऑरिजिनल कस्टम ड्यूटी में कोई कमी नहीं की गई है. उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगता रहेगा. •अमेरिका भारत को बॉर्बन व्हिस्की का प्रमुख निर्यातक है •भारत में आयात की जाने वाली ऐसी सभी शराब का लगभग एक-चौथाई हिस्सा अमेरिका से आता है. •रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि बॉर्बन व्हिस्की के आयात पर अब 150 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी लगेगाQ8. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरवल में प्रगति यात्रा के दौरान कितने करोड़ रुपये से अधिक लागत की 144 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
(A) 210 करोड़
(B) 180 करोड़
(C) 95 करोड़
(D) 110 करोड़
(D) 110 करोड़
Q9. जहानाबाद दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कितने करोड़ की योजनाओं की घोषणा की है।
(A) 150 करोड़
(B) 400 करोड़
(C) 350 करोड़
(D) 200 करोड़
(D) 200 करोड़
Q10. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) ने पांचवीं पीढ़ी के स्वदेशी फाइटर जेट के डिजाइन और विकास के लिए कितने हजार करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी थी।
(A) 20 हजार करोड़
(B) 15 हजार करोड़
(C) 25 हजार करोड़
(D) 23 हजार करोड़
(B) 15 हजार करोड़
Read Also: