Current Affairs 9 January 2025 In Hindi

वैश्विक घटनाओं, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और बहुत कुछ को कवर करते हुए समसामयिक मामलों पर नवीनतम समाचार और अंतर्दृष्टि से अपडेट रहें। आज दुनिया को आकार देने वाले सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर वास्तविक समय के अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ की राय प्राप्त करें। Current Affairs 9 January 2025 In Hindi

Q1. प्रीतीश नंदी का हार्ट अटैक से निधन हो गया वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
(A) खेल से
(B) साहित से
(C) फिल्‍म से
(D) विज्ञान से

(C) फिल्‍म से

Q2. PM मोदी आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन का उद्धाटन कहाँ करेगें?
(A) मुम्‍बई में
(B) उड़ीसा में
(C) भुवनेश्वर में
(D) गोवा में

(C) भुवनेश्वर में

Q3. माइक्रोसॉफ्ट के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्‍य नारायण नडेला हैं. वे किस देश के है।
(A) अमेरीका
(B) भारत
(C) बांग्‍लादेश
(D) भूटान

(B) भारत

Q4. माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपने ………. के निवेश को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सौदो के साथ समर्थन दिया है।
(A) 8 बिलियन डॉलर
(B) 6 बिलियन डॉलर
(C) 3 बिलियन डॉलर
(D) 2 बिलियन डॉलर

(C) 3 बिलियन डॉलर

Q5. SBI ने शुरू की “हर घर लखपति स्‍कीम” में हर महीने कीतने रुपये जमा करना होता है?
(A) 490 रुपये
(B) 600 रुपये
(C) 591 रुपये
(D) 550 रुपये

(C) 591 रुपये

Q6. पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री आज कल काफी चर्चा में है, उनका नाम किया है?
(A)खुर्रम दस्‍तगीर
(B) परवेज खट्टक
(C) ख्‍वाजा आसिफ
(D) अब्‍दुल्‍ला हुसैन हारुन

(C) ख्‍वाजा आसिफ

Q7. फलाइट में इंटरनेट सर्विस देने वाली देश की पहली एयरलाइन कौन सी है?
(A) अकासा एयर
(B) विस्‍तारा
(C) इंडिगो
(D) एअर इंडिया

(D) एअर इंडिया

Q8. BRICS का 10वां मेंबर कौन सा देश बना?
(A) बहरीन
(B) सऊदी अरब
(C) इंडोनेशिया
(D) जाम्बिया

(C) इंडोनेशिया

Q9. पुष्‍पा 2 फिल्‍म के डायरेक्‍टर कौन है?
(A) सुकुमार
(B) एस.एस. राजामौली
(C) मणि रत्‍नम
(D) स. शंकर

(A) सुकुमार

Q10. पहली बार विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने तालिबान के विदेश मंत्री से कहाँ मुलाकात की?
(A) पाकिस्‍तान में
(B) दुबई में
(C) चीन में
(D) रुस में

(B) दुबई में

Leave a Comment