Current Affairs 6 January 2025 In Hindi

Q1. आरएन रवि किस राज्‍य के राज्‍यपाल है ?
(A) असम
(B) छत्तीसगढ़
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु

Q2. राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार “जेक सुलिवन” दो दिन के लिए भारत आए हुए हैं। वे किस देश के है?
(A) चिली
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) इंडोनेशिया

(C) अमेरिका

Q3. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के केवे राष्‍ट्रपति बनने जा रहे है।
(A) 46वें
(B) 47वें
(C) 48वें
(D) 50वें

(B) 47वें

Q4. क्रिकेट में भारत को अभी कौन से देश ने हराया?
(A) इंडोनेशिया
(B) पाकिस्तान
(C) ऑस्‍ट्रेलिया
(D) श्रीलंका

(C) ऑस्‍ट्रेलिया

Q5. क्रिकेट में भारत को हरा कर ऑस्‍ट्रेलिया ने कौन सा ट्रॉफी जीता है?
(A) बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी
(B) रनजी ट्रॉफी
(C) रोहिंटन बारिया ट्रॉफी
(D) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

(A) बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी

Q6. “जस्टिन ट्रूडो” काफी चरचा में रहे वे किस देश के प्रधानमंत्री है?
(A) इरान
(B) मालदीव
(C) कनाडा
(D) जापान

(C) कनाडा

Q7. विश्‍व बैंक समूह के 14वें अध्‍यक्ष के रुप में कौन कार्य कर रहे है?
(A) अजय बंगा
(B) सुनिल दत्‍त
(C) अभय जोंग
(D) विकास देव

(A) अजय बंगा

Q8. गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय कौन हैं?
(A) किरण राव
(B) पायल कपाड़िया
(C) जोया अख्‍तर
(D) फराह खान

(B) पायल कपाड़िया

Q9. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर हैं
(A) शक्तिकांत दास
(B) संजय मल्होत्रा
(C) उर्जित पटेल
(D) रघुराम राजन

(B) संजय मल्होत्रा

Q10. चीन में अभी कौन से वायरस तेजी से फैल रहे है?
(A) PMVH
(B) MPVH
(C) HMPV
(D) CMPV

(C) HMPV

Leave a Comment