Current Affairs 16 January 2025 in Hindi

Access the latest news and current affairs for January 16, 2025, presented in Hindi. Stay informed with our detailed articles and expert insights. Current Affairs 16 January 2025 in Hindi

Q1. भारत इस बार कौन सा गणतंत्र दिवस मनाऐगा?
(A) 77 वां
(B) 75 वां
(C) 74 वां
(D) 79 वां

(B) 75 वां

Q2. इंडियन स्‍पेस एजेंसी इसरो ने अंतरिक्ष में एक और इतिहास रच दिया है. स्‍पेडेक्‍स मिशन के तहत स्‍पेसक्राफ्ट डॉकिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. इसका मतलब है
(A) दोनों सैटेलाइट को अंतरिक्ष से वापीस लाना
(B) दोनों सैटेलाइट को अंतरिक्ष में जोड़ दिया है
(C) दोनों सैटेलाइट को अंतरिक्ष में छोड़ना
(D) एक सैटेलाइट को छोड़ना और दुसरा को बलास्‍ट करना

(B) दोनों सैटेलाइट को अंतरिक्ष में जोड़ दिया है

Q3. बॉयोटेक्‍नोलॉजी विभाग ने हाल ही में अपने …………. मानव जीनोम डेटासेट को साझा करने के लिए अपने नए प्‍लेटफार्फ और फ्रेमवर्क की घोषणा की है.
(A) 20,000
(B) 10,000
(C) 8,000
(D) 15,000

(B) 10,000

Q4. BRICS का गठन कब किया गया था?
(A) 2024
(B) 2009
(C) 2007
(D) 2014

(B) 2009

Q5. BRICS का गठन जब हुआ था तो कौन सामिल नहीं था?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) रुस
(D) साउथ अफ्रीका

(D) साउथ अफ्रीका

Q6. दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्‍ट्रपति को पुलिस ने गिुरफ्तार कर लिया। उनका नाम किया है?
(A) यून सुक योल
(B) किम यंग-सैम
(C) पार्क ग्‍यून-हाय
(D) यूं बो-सीन

(A) यून सुक योल

Q7. साल 2025 की पहली पूर्णिमा, 13 जनवरी को थी. इस दिन रात के आसमान में चंद्रमा चरम रोशनी में था. यह खगोलीय घटना को कहा जाता है।
(A) जिन्‍नोम मून
(B) वुल्‍फ मून
(C) पूर्ण मून
(D) लुन्‍नर मून

(B) वुल्‍फ मून

Q8. चैंपियंस ट्रॉफी किस खेल में दिया जाता है?
(A) क्रिकेट
(B) खो-खो
(C) गोल्‍फ
(D) नौकायन

(A) क्रिकेट

Q9. 15 जनवरी को आर्मी डे क्‍यू मनाया जाता है।
(A) जनरल करियप्‍पा ने 15 जनवरी को भारतीय सेना की कमान संभाली थी।
(B) 15 जनवरी आर्मी डे के लिए काफि शुभ दिन था और अजादी के पहले भी मनाया जाता था।
(C) 15 जनवरी को आर्मी की स्‍थापना हुई थी
(D) हमे नहीं पता

(A) जनरल करियप्‍पा ने 15 जनवरी को भारतीय सेना की कमान संभाली थी।

Q10. श्रीलंका के राष्ट्रपति, महामहिम 15-17 दिसंबर 2024 को राजकीय यात्रा पर भारत आए थे।
(A) विलियम गोपालवा
(B) अनुरा कुमारा डिसनायके
(C) रानिल विक्रमसिंघे
(D) गोटबाया राजपक्षे

(B) अनुरा कुमारा डिसनायके

Read Also:

Current Affairs 14 January 2025 in Hindi

Leave a Comment