Current Affairs 13 January 2025 in Hindi

Current Affairs 13 January 2025 in Hindi के समसामयिक घटनाक्रम पर हिंदी में विस्तृत जानकारी। जानें देश-दुनिया की प्रमुख खबरें, राजनीति, खेल, विज्ञान, और समाजिक घटनाएं जो आज के दिन में घटित हुईं।

Q1. मुंबई के किस युवा बल्‍लेबाज ने मेघालय के खिलाफ 157 गेंदों में नाबाद 346 रन बनाकर अंडर-19 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी (पुरुष और महिला) का अब तक का सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया ?
(A) राधा यादव
(B) आइरा चौधरी
(C) आशा शोभना
(D) आरती कुमारी

(B) आइरा चौधरी

Q2. क्रोएशिया के राष्‍ट्रपति चुनाव में किस ने अपनी जीत हासील की ?
(A) इवाना क किन
(B) जोरान मिलनोविक
(C) ड्रैबन प्रिमोरैक
(D) ब्रांका लोजो

(B) जोरान मिलनोविक

Q3. विदेश मंत्री एस. जयशंकर 13-14 जनवरी को किस देश की यात्रा पर रहेंगे।
(A) फ्रांस
(B) दुबई
(C) अमेरिका
(D) स्‍पेन

(D) स्‍पेन

Q4. 13 जनवरी को भारत के स्‍वदेशी खेलों के लिए नई दिल्‍ली में किस स्‍टेडियम में खो-खो वर्ल्‍ड कप की शुरुआत होगी.
(A) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
(B) इंदिरा गांधी स्‍टेडियम
(C) अंबेडकर स्‍टेडियम
(D) छत्रसाल स्‍टेडियम

(B) इंदिरा गांधी स्‍टेडियम

Q5. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का उद्धाटन करेंगे। श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। इसकी लम्‍बाई कितनी है?
(A) 3.8 किलोमीटर
(B) 7. 5 किलोमीटर
(C) 6.4 किलोमीटर
(D) 5.0 किलोमीटर

(C) 6.4 किलोमीटर

Q6. 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया सचिव निर्विरोध किसे चुना गया?
(A) रोजर बिन्नी
(B) देवजीत सैकिया
(C) जय शाह को एक बार फीर
(D) प्रभतेज सिंह

(B) देवजीत सैकिया

Q7. 24H रेसिंग में अजीत कुमार ने अपनी पहली जीत के साथ भारत देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया, यह आयोजन किस देश में हुआ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) दुबई में
(D) रुस

(C) दुबई में

Q8. दुनियाभर में व्‍हेल शार्क की आबादी 75 वर्षों में कितने फीसदी से अधिक घट गई है, भारत में इस प्रजाति को वन्‍यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची एक के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है।
(A) 70 फीसदी
(B) 80 फीसदी
(C) 50 फीसदी
(D) 20 फीसदी

(C) 50 फीसदी

Q9. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कि कुर्सी पर अभी कौन बैठे है।
(A) बी.एस. येदियुरप्‍पा
(B) सिद्धरमैया
(C) शिवकुमार
(D) बसवराज बोम्‍मई

(B) सिद्धरमैया

Q10. ISRO अध्‍यक्ष नारायणन ने मोदी के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि ………. तक देश को विसित राष्‍ट्र बनाने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
(A) 2045
(B) 2030
(C) 2047
(D) 2035

(C) 2047

Q11. दिल्‍ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में “लोकमाता अहिल्‍याबाई होल्‍कर” की कौन सी जन्‍म शताब्दी मनाई गई।
(A) 200वीं
(B) 300वीं
(C) 250वीं
(D) 350वीं

(B) 300वीं

Q12. तमिलनाडु के राज्‍यपाल कौन हैं।
(A) राम दुलारी
(B) आरएन रवि
(C) स्‍टालिन
(D) हरीभाऊ किसनराव बागडे

(B) आरएन रवि

Q13. एक नए शोध से पता चला है कि लगभग 12 करोड़ साल पहले महाद्वीप के नीचे जोड़़ने वाली टेक्‍टोनिक प्‍लेटों की गति में अचानक बदलाव आने से चीन के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी तट पर पृथ्‍वी की ऊपरी परत मोटी हो गई जिससे समुद्र तल से ………… मीटर ऊपर की पर्वत श्रृंखलाएं बन गई।
(A) 2500
(B) 3000
(C) 4500
(D) 1200

(A) 2500

Also Read:

Current Affairs 12 January 2025 In Hindi

Current Affairs 11 January 2025 in Hindi

Leave a Comment