Current Affairs 12 January 2025 In Hindi

12 जनवरी 2025 के ताजा समसामयिक घटनाएँ और महत्वपूर्ण समाचार हिंदी में। जानें राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी अहम खबरें। Current Affairs 12 January 2025 In Hindi

Q1. 12 जनवारी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
(A) झंडा दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) युवा दिवस
(D) गांधी जयंती

(C) युवा दिवस

Q2. भारत की रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्‍ट के तौर पर किस देश के राष्‍ट्रपति होंगे?
(A) पाकिस्‍तान
(B) अमेरिका
(C) इंडोनेशिया
(D) रुस

(C) इंडोनेशिया

Q3. दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी ने वर्ष 2024-25 का हिंदी अकादमी पत्रकारिता सम्मान इलेक्ट्रोनिक मीडिया कैटेगरी में प्रदान किया है
(A) पंकज सिंह
(B) सईद अंसारी
(C) अंजना
(D) तरुन कुमार

(B) सईद अंसारी

Q4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन के तहत दो सैटेलाइट्स के डॉकिंग का ट्रायल प्रयास किया. SDX01 (चेसर) और SDX02 (टार्गेट) नामक दोनों सैटेलाइट्स सफलतापूर्वक 15 मीटर की दूरी तक पहुंचे और फिर एक दूसरे से सिर्फ ……… मीटर की दूरी पर आ गए.
(A) 10 मीटर
(B) 9 मीटर
(C) 6 मीटर
(D) 3 मीटर

(D) 3 मीटर

Q5. भारत में केवां गणतंत्र दिवस समारोह होनेवाला है?
(A) 74वां
(B) 76वां
(C) 75वां
(D) 77वां

(B) 76वां

Q6. DRDO ने लॉन्च की नई यूनिफॉर्म; जवानों को …………. तापमान में भी ठंड नहीं लगेगी
(A) 0°C
(B) -10°C
(C) -60°C
(D) 4°C

(C) -60°C

Q7. 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से कौन शामिल होंगे?
(A) द्रोपदी मुर्मू
(B) एस जयशंकर
(C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(D) राजनाथ सिंह

(B) एस जयशंकर

Q8. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ब्रह्मपुत्र नदी पर राफ्टिंग के ऐतिहासिक अभियान को हरी झंडी दिखाई यह कब से कब तक चलेगी।
(A) 14 जनवरी से 14 परवरी तक
(B) 15 जनवरी से 16 परवरी तक
(C) 18 जनवरी से 19 परवरी तक
(D) 15 जनवरी से 26 परवरी तक

(A) 14 जनवरी से 14 परवरी तक

Q9. नीतीश कुमार ने दरभंगा में कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया
(A) 400
(B) 500
(C) 1000
(D) 1500

(D) 1500

Q10. हिन्दी भाषा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए 2006 में भारत सरकार ने विश्व हिन्दी दिवस की शुरुआत की थी. ये खास दिन हर साल कब मनाया जाता है
(A) 13 जनवरी को
(B) 10 जनवरी को
(C) 20 जनवरी को
(D) 12 जनवारी को

(B) 10 जनवरी को

Current Affairs 11 January 2025 in Hindi

Leave a Comment