Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के प्रश्न परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

Q81. भारतीय संविधान को 26 नवंबर, 1949 को किसके द्वारा ‘अधिनियमित’ किया गया था?
(A) संविधान सभा द्वारा
(B) भारत के गवर्नर जनरल द्वारा
(C) भारतीय संसद द्वारा
(D) ब्रिटिश संसद द्वारा

(A) संविधान सभा द्वारा

Q82. बी० आर० अम्बेडकर का संविधान सभा में। निर्वाचन हुआ था?
(A) पश्चिमी बंगाल से
(B) बंबई प्रेसीडेंसी से
(C) तत्कालीन मध्य भारत से
(D) पंजाब से

(B) बंबई प्रेसीडेंसी से

Q83. किस वर्ष में ‘जन गण मन’ को भारत के । राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में

(C) 1950 में

Q84. भारत शासन द्वारा राजकीय चिह्न (State Emblem) कब से अंगीकृत (Adopt) किया गया था?
(A) 15 अगस्त, 1948
(B) 2 अक्टूबर, 1947
(C) 26 जनवरी, 1948
(D) 26 जनवरी, 1950

(D) 26 जनवरी, 1950

Q85. संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिये स्थगित करने की बात की थी
(A) डॉ० राजेंद्र प्रसाद ने
(B) जवाहर लाल नेहरू ने
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
(D) डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने

(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद ने

Q86. निम्नलिखित में से कितने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
(A) सी० राजगोपालाचारी
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) आचार्य कृपलानी
(D) महात्मा गांधी

(D) महात्मा गांधी

Q87. “अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं में अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्त्व को कम करके आंका है।” यह कथन है
(A) मोरिस जोन्स का
(B) हार्डग्रेव जूनियर का
(C) अलेक्जेन्ड्रोविच का
(D) आइवर जेनिंग्स का

(D) आइवर जेनिंग्स का

Q88. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण (Judicial Review) की संकल्पना निम्नांकित देश के संविधान से ली गई है
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) यू० एस० एस० आर०
(D) ऑस्ट्रेलिया

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q89. केंद्र में ‘द्वैध शासन’ किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?
(A) 1909 के अधिनियम
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Q90. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(D) भारत शासन अधिनियम, 1919

(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

Pages ( 9 of 13 ): « Previous1 ... 78 9 1011 ... 13Next »

Leave a Comment