Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के प्रश्न परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

Q71. निम्नलिखित में से कौन-सी मद भारत के संविधान की समवर्ती सूची में है?
(A) जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन
(B) लोक स्वास्थ्य और स्वच्छता
(C) प्रति व्यक्ति कर
(D) निखात निधि

(A) जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन

Q72. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है?
(A) कृषि
(B) शिक्षा
(C) पुलिस
(D) रक्षा

(B) शिक्षा

Q73. संविधान सभा की सलाहकार समिति का अध्यक्ष कौन था ?
(A) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(B) के० टी० शाह
(C) डॉ० बी० एन० राव
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

Q74. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया?
(A) 22 जुलाई, 1947 ई०
(B) 23 जुलाई, 1947 ई०
(C) 25 जुलाई, 1947 ई०
(D) 15 अगस्त, 1947 ई०

(A) 22 जुलाई, 1947 ई०

Q75. संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झंडा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सी० राजगोपालाचारी
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) जे० बी० कृपलानी
(D) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद

Q76. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था
(A) जनवरी 26, 1950
(B) नवंबर 26, 1949
(C) फरवरी 11, 1948
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) नवंबर 26, 1949

Q77. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया
(A) 26 नवंबर, 1949 को
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवंबर, 1949 को

(A) 26 नवंबर, 1949 को

Q78. भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 नवंबर, 1949
(C) 26 जनवरी, 1949
(D) 15 जुलाई, 1947

(B) 26 नवंबर, 1949

Q79. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 23 जनवरी, 1950
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 26 दिसंबर, 1949

(A) 26 जनवरी, 1950

Q80. भारतीय संविधान को अपनाया गया था
(A) संविधानिक सभा द्वारा
(B) ब्रिटिश संसद द्वारा
(C) गवर्नर जनरल द्वारा
(D) भारतीय संसद द्वारा

(A) संविधानिक सभा द्वारा

Pages ( 8 of 13 ): « Previous1 ... 67 8 910 ... 13Next »

Leave a Comment