Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के प्रश्न परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

Q51. भारत के संविधान के अंतर्गत आर्थिक योजना का विषय है
(A) राज्य सूची में
(B) संघ सूची में
(C) समवर्ती सूची में
(D) किसी सूची में निर्दिष्ट नहीं

(C) समवर्ती सूची में

Q52. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?
(A) पुलिस
(B) आपराधिक मामले
(C) रेडियो और टेलीविजन
(D) विदेशी मामले

(B) आपराधिक मामले

Q53. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ?
(A) 10 जून, 1946
(B) 9 दिसंबर, 1946
(C) 19 नवंबर, 1947
(D) 30 जून, 1949

(B) 9 दिसंबर, 1946

Q54. संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ० भीम राव अम्बेडकर
(C) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(C) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा

Q55. भूमि सुधार ………….. के विषयों के अंतर्गत है।
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) राज्य सूची

Q56. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबंध है?
(A) तीसरी
(B) पांचवीं
(C) सातवीं
(D) नौवीं

(B) पांचवीं

Q57. यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो, तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी

(A) पहली

Q58. भारतीय संविधान में कुल अनुसूचियां हैं
(A) 12
(B) 16
(C) 8
(D) 10

(A) 12

Q59. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत राज्य सूची में निम्न में से किसका उल्लेख है?
(A) शिक्षा
(B) विद्युत
(C) रेलवे पुलिस
(D) वन

(C) रेलवे पुलिस

Q60. ‘पंचायती राज’ विषय निम्नलिखित में से किस सूची में सम्मिलित है?
(A) संघीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची

(B) राज्य सूची

Pages ( 6 of 13 ): « Previous1 ... 45 6 78 ... 13Next »

Leave a Comment