Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के प्रश्न परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

Q41. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को
(A) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया
(B) गवर्नर-जनरल द्वारा नामित किया गया
(C) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा चुना गया
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया

(C) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा चुना गया

Q42. भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है
(A) अमेरिकन संविधान से
(B) ब्रिटिश संविधान से
(C) रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से
(D) फ्रांस के संविधान से

(C) रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से

Q43. भारतीय संविधान में सन्निहित मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) रूस

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q44. संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ था?
(A) सीधे जनता द्वारा
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन द्वारा
(C) भारतीय राज्यों के शासकों से नामांकन द्वारा
(D) प्रांतीय सभाओं द्वारा

(D) प्रांतीय सभाओं द्वारा

Q45. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(B) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) एस० राधाकृष्णन

(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद

Q46. भारत की ‘संविधान निर्मात्री सभा’ के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(C) श्री अय्यर
(D) पं० जवाहर लाल नेहरू

(A) डॉ० राजेंद्र प्रसाद

Q47. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
(A) कनाडा
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) आयरलैंड

(A) कनाडा

Q48. न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था
(A) केवल भारत में है
(B) केवल यू०एस०ए० में है
(C) भारत और यू०एस०ए० में हैं
(D) केवल यू०के० में है

(C) भारत और यू०एस०ए० में हैं

Q49. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ० भीम राव अम्बेडकर
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) के० एम० मुंशी

(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद

Q50. भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी
(A) 10 जून, 1946 को
(B) 09 दिसंबर, 1946 को
(C) 26 नवंबर, 1949 को
(D) 26 दिसंबर, 1949 को

(B) 09 दिसंबर, 1946 को

Pages ( 5 of 13 ): « Previous1 ... 34 5 67 ... 13Next »

Leave a Comment