Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के प्रश्न परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

Q31. भारतीय विधानपालिका प्रथम बार द्वि-सदनीय बनाई गई
(A) 1892 के भारतीय कौसिल एक्ट द्वारा
(B) 1909 के भारतीय कौसिल एक्ट द्वारा
(C) 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा
(D) 1935 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा

(C) 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा

Q32. राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1947

(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Q33. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
(A) चार्टर एक्ट, 1833
(B) चार्टर एक्ट, 1853
(C) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858
(D) इंडियन कौंसिल एक्ट, 1861

(A) चार्टर एक्ट, 1833

Q34. भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?
(A) मॉर्ले मिंटो सुधार, 1909
(B) मॉन्टेग्यू चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Q35. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था?
(A) भारत सरकार अधिनियम 1935 में
(B) अगस्त प्रस्ताव 1940 में
(C) भारत सरकार अधिनियम 1919 में
(D) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव 1946 में

(A) भारत सरकार अधिनियम 1935 में

Q36. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
(A) इंडियन कौंसिल्स एक्ट, 1909
(B) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
(C) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935
(D) इंडियन इनडेपेंडेंस एक्ट, 1947

(C) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

Q37. एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था
(A) साइमन कमीशन द्वारा
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा
(C) क्रिप्स मिशन द्वारा
(D) ब्रिटिश कैबिनेट डेलीगेशन द्वारा

(C) क्रिप्स मिशन द्वारा

Q38. 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप सभापति थे
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) डॉ० राजेंद्र प्रसाद

(A) जवाहर लाल नेहरू

Q39. निम्नलिखित में से कौन अगस्त, 1946 ई० में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
(A) सी० राजगोपालाचारी
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(D) जगजीवन राम

(C) डॉ० एस० राधाकृष्णन

Q40. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?
(A) स्वराज पार्टी ने 1934 में
(B) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
(C) मुस्लिम लीग ने 1942 में
(D) सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में

(A) स्वराज पार्टी ने 1934 में

Pages ( 4 of 13 ): « Previous123 4 56 ... 13Next »

Leave a Comment