Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के प्रश्न परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

Q21. किस हाई कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि एक आर.टी.आई. आवेदक को जानकारी मांगने का कारण बताना होगा?
(a) कोलकाता उच्च न्यायालय
(b) बॉम्बे उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय

(d) मद्रास उच्च न्यायालय

Q22. भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ का संबंध है –
(a) प्रतिबद्ध न्यायपालिका
(b) जनहित याचिका
(c) न्यायिक समीक्षा
(d) न्यायिक स्वतंत्रता

(b) जनहित याचिका

Q23. ‘समाजवादी’ शब्द उद्देशिका में जोड़ा गया
(A) 42वें संशोधन द्वारा
(B) 44वें संशोधन द्वारा
(C) 52वें संशोधन द्वारा
(D) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं

(A) 42वें संशोधन द्वारा

Q24. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
(A) बी० आर० अम्बेडकर
(B) जे० बी० कृपलानी
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर

(C) जवाहर लाल नेहरू

Q25. संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
(A)’ डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(B) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Q26. ‘समाजवादी’ तथा ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित किए गए थे
(A) 41वें संशोधन द्वारा
(B) 42वें संशोधन द्वारा
(C) 43वें संशोधन द्वारा
(D) 44वें संशोधन द्वारा

(B) 42वें संशोधन द्वारा

Q27. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में कोलकाता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
(A) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
(B) पित का भारत अधिनियम, 1784
(C) चार्टर एक्ट, 1813
(D) चार्टर एक्ट, 1833

(A) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773

Q28. भारतीय संविधान में आरंभ में कितने अनुच्छेद थे?
(A) 420
(B) 380
(C) 395
(D) 270

(C) 395

Q29. वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?
(A) 390 अनुच्छेद और 5 अनुसूचियां
(B) 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां
(C) 395 अनुच्छेद और 10 अनुसूचियां
(D) 444 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां

(B) 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां

Q30. भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(A) सोलह भागों में
(B) बाइस भागों में
(C) चौबीस भागों में
(D) पच्चीस भागों में

(B) बाइस भागों में

Pages ( 3 of 13 ): « Previous12 3 45 ... 13Next »

Leave a Comment