Q111. निम्न में से कौन राज्य सूची में है?
(A) रेलवे पुलिस
(B) निगम कर
(C) जनगणना
(D) आर्थिक एवं सामाजिक नियोजन
(A) रेलवे पुलिस
Q112. पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है
(A) अनुच्छेद 226 के अंतर्गत
(B) अनुच्छेद 243 के अंतर्गत
(C) अनुच्छेद 239 के अंतर्गत
(D) अनुच्छेद 219 के अंतर्गत
(B) अनुच्छेद 243 के अंतर्गत
Q113. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है?
(A) अनुच्छेद 310
(B) अनुच्छेद 311
(C) अनुच्छेद 312
(D) अनुच्छेद 313
(C) अनुच्छेद 312
Q114. भारतीय गणतंत्र की 26-1-1950 को सही संवैधानिक वस्तुस्थिति क्या थी, जब संविधान लागू किया गया था?
(A) लोकतंत्रात्मक गणतंत्र
(B) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(C) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(D) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(C) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
Q115. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था
(A) जनवरी 22, 1946
(B) जनवरी 22, 1947
(C) फरवरी 20, 1947
(D) जुलाई 26, 1946
(B) जनवरी 22, 1947
Q116. संविधान सभा के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) बी० आर० अम्बेडकर
(C) बी० एन० राव
(D) महात्मा गांधी
(A) जवाहर लाल नेहरू
Q117. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?
(A) भारत तथा इंडिया
(B) केवल भारत
(C) हिंदुस्तान तथा इंडिया
(D) भारत, हिंदुस्तान तथा इंडिया
(A) भारत तथा इंडिया
Q118. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन-सा क्रम सही है?
(A) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता संपन्न
(B) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र
(C) सार्वभौम सत्तासंपन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, गणतंत्र
(D) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी, गणतंत्र
(D) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी, गणतंत्र
Q119. निम्नलिखित में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) संविधान की प्रस्तावना
(C) 9वीं अनुसूची
(D) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(B) संविधान की प्रस्तावना
Q120. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द सन् 1975 में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं था?
(A) बंधुत्व
(B) संप्रभु
(C) समानता
(D) अखंडता
(D) अखंडता