Constitution MCQs in Hindi भारतीय संविधान के प्रश्न परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए

Q101. शिक्षा जो प्रारंभ में राज्यसूची का विषय था, उसे समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया
(A) 24वें संशोधन द्वारा
(B) 25वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा
(D) 44वें संशोधन द्वारा

(C) 42वें संशोधन द्वारा

Q102. भारत के संविधान की निम्नलिखित में से कौन- सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान हैं?
(A) दूसरी अनुसूची
(B) पांचवीं अनुसूची
(C) आठवीं अनुसूची
(D) दसवीं अनुसूची

(D) दसवीं अनुसूची

Q103. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
(A) 8 लाख व्यक्ति
(B) 10 लाख व्यक्ति
(C) 12 लाख व्यक्ति
(D) 15 लाख व्यक्ति

(B) 10 लाख व्यक्ति

Q104. भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत
(B) क्रिप्स योजना, 1942 के अंतर्गत
(C) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के अंतर्गत

(C) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत

Q105. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची का संबंध है
(A) भारत का राष्ट्रीय भाषा से
(B) अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से
(C) न्यायिक पुनरावलोकन से
(D) दल-बदल विरोधी कानून से

(D) दल-बदल विरोधी कानून से

Q106. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत संघ सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
(A) बैंकिंग
(B) बीमा
(C) जनगणना
(D) गैस

(D) गैस

Q107. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय भारतीय। संविधान की ‘संघ सूची’ से संबंधित नहीं है?
(A) रक्षा
(B) वैदेशिक मामले
(C) रेलवे
(D) कृषि

(D) कृषि

Q108. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची-III समवर्ती सूची में शामिल है?
(A) दंड प्रक्रिया
(B) पुलिस
(C) कारागार
(D) लोक व्यवस्था

(A) दंड प्रक्रिया

Q109. ‘विवाह’, ‘विवाह-विच्छेद’ और ‘गोद लेना’ संविधान की सातवीं सूची में निम्नलिखित के। अंतर्गत सम्मिलित किए गए हैं
(A) सूची I – केंद्र सूची में
(B) सूची II – राज्य सूची में
(C) सूची III – समवर्ती सूची में
(D) तीनों में से किसी भी सूची में नहीं

(C) सूची III – समवर्ती सूची में

Q110. सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित है?
(A) छठीं अनुसूची
(B) सातवीं अनुसूची
(C) नवीं अनुसूची
(D) ग्यारहवीं अनुसूची

(B) सातवीं अनुसूची

Pages ( 11 of 13 ): « Previous1 ... 910 11 1213Next »

Leave a Comment