Q91. निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रूप में पाया जाता है?
(A) एक ही नागरिकता
(B) संविधान की तीन सूचियाँ
(C) न्यायपालिका की द्वैधता
(D) संविधान के निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय
(D) संविधान के निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय
Q92. भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है?
(A) सोवियत संघ
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इटली
(D) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
Q93. भारत ने समवर्ती सूची की संकल्पना उद्धृत की है
(A) यू०एस०ए० के संविधान से
(B) स्विट्जरलैंड के संविधान से
(C) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
(D) यू०एस०एस०आर० के संविधान से
(C) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
Q94. भारतीय संविधान में ‘राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों’ की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है?
(A) फ्रांस
(B) आयरलैंड
(C) जापान
(D) यू०एस०एस०आर०
(B) आयरलैंड
Q95. राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता निम्नांकित उदाहरण से प्रभावित हुए थे
(A) आइरिश गणतंत्र
(B) कनाडा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
(A) आइरिश गणतंत्र
Q96. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने भारत में संघीय शासन की व्यवस्था दी थी?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1947
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
Q97. 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शाक्तियां किसको दी गयी थीं?
(A) संघीय विधानपालिका को
(B) प्रांतीय विधानमंडल को
(C) गवर्नर जनरल को
(D) प्रांतीय गवर्नरों को
(C) गवर्नर जनरल को
Q98. भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है?
(A) भाग 11 और अध्याय 1
(B) भाग 11 और अध्याय 2
(C) भाग 12 और अध्याय 1
(D) भाग 12 और अध्याय 2
(A) भाग 11 और अध्याय 1
Q99. भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौन-सी राज्य के नामों की सूची तथा उनके राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
(A) पहली
Q100. राज्य भूमि सुधार अधिनियमों को, संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सम्मिलित किया गया है
(A) 7वीं अनुसूची में
(B) 9वीं अनुसूची में
(C) 8वीं अनुसूची में
(D) 10वीं अनुसूची में
(B) 9वीं अनुसूची में