Computer MCQs In Hindi

Q61. एक पेन ड्राइव (Pen Drive) है ?
(A) एक स्थिर द्वितीय भंडारण एकक
(B) एक चुंबकीय भंडारण एकक
(C) एक हटाये जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) एक हटाये जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक

Q62. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?
(A) BASIC
(B) COBOL
(C) FORTRAN
(D) PASCAL

(C) FORTRAN

Q63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(A) React OS
(B) Ubuntu
(C) Free BSD
(D) Windows 7

(D) Windows 7

Q64. Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ?
(A) Super Internet Explorer Pro
(B) Opera
(C) Edge
(D) Cortana

(C) Edge

Q65. फोल्डर व फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे ?
(A) Explorer
(B) Office
(C) Control Panel
(D) Accessories

(A) Explorer

Q66. विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ?
(A) Ctrl + F4
(B) Ctrl + Shift + F4
(C) Alt + F4
(D) Win + F4

(C) Alt + F4

Q67. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध विंडोज डेस्कटॉप पेन नहीं है ?
(A) सिस्टम ट्रे
(B) टास्क बार
(C) मेन्यू बार
(D) क्विक लॉन्च टूलबार

(A) सिस्टम ट्रे

Q68. निम्नलिखित में से कौन-सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है ?
(A) NTFS
(B) exFAT
(C) FAT8
(D) FAT32

(C) FAT8

Q69. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) हरमन होलोरिथ
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान

(D) वॉन न्यूमान

Q70. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को……में बदलना है ।
(A) वेब साइट
(B) सूचना
(C) ऑब्जेक्ट
(D) प्रोग्राम

(B) सूचना

Pages ( 7 of 28 ): « Previous1 ... 56 7 89 ... 28Next »

Leave a Comment