Q51. कैड शब्द का सम्बन्ध कम्प्यूटर में किससे है ?
(A) एकाउन्ट
(B) डिजाइन से
(C) साइन्स से
(D) मीडिया
(B) डिजाइन से
Q52. डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित है –
(A) यह ब्रोडबैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
(B) यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है
(C) यह सुरक्षा के लिए राऊटर का उपयोग करता है
(D) मॉडेम स्पीड बहुत तेज होती है
(A) यह ब्रोडबैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
Q53. कम्प्यूटर ग्रिड होता है ?
(A) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक
(B) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं
(C) नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों का एक समूह होता है जो एक वर्चुअल सुपरकंप्यूटर के रूप में काम करता है
(D) नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवेयर घटक
(C) नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों का एक समूह होता है जो एक वर्चुअल सुपरकंप्यूटर के रूप में काम करता है
Q54. ई-मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(B) इलेक्ट्रिक मेल
(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मेल
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल
Q55. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है ?
(A) अमरीकन भाषा
(B) मशीनी भाषा
(C) गुप्त/प्रच्छन्न भाषा
(D) इनमें कोई नहीं
(B) मशीनी भाषा
Q56. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है ?
(A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए
(B) वैज्ञानिक गणना हेतु
(C) बच्चों को सिखाने हेतु
(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
Q57. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए किस प्रोग्रामन भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
(A) BASIC
(B) FORTRAN
(C) COBOL
(D) PASCAL
(B) FORTRAN
Q58. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को “नींव का पत्थर’’ कहा जाता है ?
(A) C++
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) इनमें कोई नहीं
(B) BASIC
Q59. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है ?
(A) FORTRAN
(B) PASCAL
(C) COBOL
(D) C++
(C) COBOL
Q60. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है ?
(A) FORTRAN
(B) PASCAL
(C) COBOL
(D) BASIC
(A) FORTRAN