Q41. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है ?
(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(B) बुद्धिहिन
(C) विविधता
(D) गोपनीयता
(B) बुद्धिहिन
Q42. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है ?
(A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
(B) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(C) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(D) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
Q43. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है।
(A) कम्पाइलिंग
(B) टेस्टिंग
(C) रनिंग
(D) डीबगिंग
(D) डीबगिंग
Q44. वर्चुअल मेमरी क्या होती है ?
(A) हार्ड डिस्क की मेमरी जिसे CPU एक्सटेंडेड RAM की तरह प्रयोग करता है
(B) RAM में होती है
(C) तभी आवश्यक होती है यदि आपके कंम्प्यूटर में कोई RAM न हो
(D) फ्लॉपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
(A) हार्ड डिस्क की मेमरी जिसे CPU एक्सटेंडेड RAM की तरह प्रयोग करता है
Q45. डाटा का सुनियोजित रिकार्ड रखने के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(B) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(A) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
Q46. मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना क्या कहलाता है ?
(A) मेश
(B) बैकअप
(C) बूट
(D) इन्स्टॉलेशन
(B) बैकअप
Q47. यूनिक्स की मुख्य भाषा है –
(A) कोबोल
(B) बेसिक
(C) एसेंबली
(D) जावा
(C) एसेंबली
Q48. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?
(A) इंटरनेट
(B) ईप्रोम
(C) इंटरफेस
(D) इंटरकॉम
(C) इंटरफेस
Q49. किसी प्रोग्राम की मशीनी भाषा में किया गया अनुवाद क्या कहलाता है ?
(A) एनालॉग प्रोग्राम
(B) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
(C) पर्सनल प्रोग्राम
(D) ऑफिसियल प्रोग्राम
(B) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
Q50. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?
(A) यूथ प्रोग्राम
(B) स्रोत-प्रोग्राम
(C) लूप प्रोग्राम
(D) फर्म प्रोग्राम
(B) स्रोत-प्रोग्राम