Computer MCQs In Hindi

Q21. उस व्यक्ति के लिए कौन सा शब्द प्रयोग किया जाता है जो अपनी विशेषज्ञता का उपयोग दूसरों के कंप्यूटरों तक पहुंच कर जानकारी प्राप्त करने या उन्हें अवैध रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए करता है?
(a) हैकर
(b) विश्लेषक
(c) त्वरित संदेशवाहक
(d) प्रोग्रामर

(a) हैकर

Q22. वह व्यक्ति जो अपनी विशेषज्ञता का उपयोग अवैध रूप से दूसरों के कंप्यूटरों से जानकारी प्राप्त करने या उन्हें नुकसान पहुँचाने के लिए करता है, कहलाता है-
(a) स्पैमर
(b) कार्यक्रम
(c) हैकर
(d) इंस्टेंट मैसेंजर

(c) हैकर

Q23. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?
(A) बिल गेटस
(B) सबीर भाटिया
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

(A) बिल गेटस

Q24. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है ?
(A) एनीयक
(B) डीप
(C) सिद्धार्थ
(D) परम

(A) एनीयक

Q25. NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है ?
(A) कल्पना चावला
(B) कोलम्बिया
(C) ब्लू जीन
(D) परम

(B) कोलम्बिया

Q26. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है ?
(A) सं.रा.अ.
(B) रूस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन

(A) सं.रा.अ.

Q27. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं ?
(A) ग्राफिक्स
(B) वीडियो क्लिप्स
(C) वीडियो मैसेज
(D) ये सभी

(B) वीडियो क्लिप्स

Q28. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है ?
(A) मोडेम
(B) मॉनीटर
(C) माउस
(D) ओ.सी.आर.

(A) मोडेम

Q29. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है ?
(A) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से
(B) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से
(C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

(C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से

Q30. निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?
(A) पेजमेकर
(B) वर्ड स्टार
(C) एम.एस. वर्ड
(D) उपर्युक्त में सभी

(C) एम.एस. वर्ड

Pages ( 3 of 28 ): « Previous12 3 45 ... 28Next »

Leave a Comment