Q221. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस कई सर्वरों में नेटवर्क ट्रैफिक वितरित करता है ?
(A) आईडीएस
(B) लोड बैलेंसर
(C) स्विच
(D) हब
(B) लोड बैलेंसर
Q222. उस यंत्र को क्या कहा जाता है जो कंप्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है ?
(A) डिस्क ड्राइवर (hard drive)
(B) मॉनिटर (monitor)
(C) मॉडेम (modem)
(D) कीबोर्ड (keyword)
(C) मॉडेम (modem)
Q223. सूचना प्रौद्योगिकी (IT) की शब्दावली में कौन सा शब्द शामिल नहीं है ?
(A) साइबर अपराध
(B) अपलोड
(C) प्रकाश भंडारण
(D) भंडारण मोड
(C) प्रकाश भंडारण
Q224. कम्प्यूटर की प्रसंस्करण गति को नापा जाता है ?
(A) MIPS (मिलियन इंस्ट्रक्शन प्रति सेकेण्ड) में
(B) घड़ी के MHz में
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) (A) तथा (B) दोनों
Q225. किसी भी सुरक्षित वेबसाइट के यू.आर.एल. में सुरक्षा प्रमाण पत्र पैडलॉक का रंग….. होता है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
(D) हरा
Q226. इंटरनेट द्वारा उपयोग किया जाने वाला कंप्यूटर प्रोटोकॉल है ।
(A) WWW
(B) HTTPS
(C) HTML
(D) TCP/IP
(D) TCP/IP
Q227. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से
(D) सिलिकॉन से
Q228. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
(A) मानव
(B) कृत्रिम
(C) शुद्ध
(D) अन्य
(B) कृत्रिम
Q229. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाला निवेश योग्य इनपुट डिवाइस कौन सा है ?
(A) कीबोर्ड
(B) माउस
(C) टचस्क्रीन
(D) जॉयस्टिक
(B) माउस
Q230. कम्प्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है ?
(A) मिलियन इन्सस्ट्रक्शन पर सेकेंड
(B) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट
(C) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
(D) माइक्रो इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग स्टेट
(A) मिलियन इन्सस्ट्रक्शन पर सेकेंड