Q211. सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच अंतर क्या है ?
(A) सॉफ्टवेयर को छुआ जा सकता है, जबकि हार्डवेयर को नहीं ।
(B) हार्डवेयर को छुआ जा सकता है, जबकि सॉफ्टवेयर को भी ।
(C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को निर्देश देता है, जबकि हार्डवेयर निर्देशों का पालन करता है ।
(D) हार्डवेयर कंप्यूटर को निर्देश देता है, जबकि सॉफ्टवेयर निर्देशों का पालन करता है ।
(C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को निर्देश देता है, जबकि हार्डवेयर निर्देशों का पालन करता है ।
Q212. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Baidu
(D) safari
(D) safari
Q213. अनेक घरेलू उपकरणों में छोटे-छोटे स्वस्थ्य कंप्यूटर किस प्रकार के बने होते हैं ?
(A) मिनी (Mini)
(B) माइक्रो (Micro)
(C) नैनो (Nano)
(D) पीके (PK)
(B) माइक्रो (Micro)
Q214. इंटरनेट क्या है ?
(A) कंप्यूटरों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क
(B) एक टेलीफोन नेटवर्क
(C) एक टेलीविजन नेटवर्क
(D) एक रेडियो नेटवर्क
(A) कंप्यूटरों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क
Q215. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी
Q216. कंप्यूटर (computer) क्या करता है जब उसे प्रोग्राम मिलता है ?
(A) अपने आप काम करता है
(B) उपयोगकर्ता के लिए काम करता है
(C) प्रोग्राम के अनुसार काम करता है
(D) खेल खेलता है
(C) प्रोग्राम के अनुसार काम करता है
Q217. कोई व्यक्ति कम्प्यूटर साक्षर कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल ?
(A) प्रोग्राम लिखने में
(B) दूसरे कम्प्यूटर को हैक करते हैं
(C) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
(D) एंटी- वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
(C) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
Q218. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) 1024 बाइट
Q219. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
(A) 1024 KB
Q220. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
(B) 1024 MB