Computer MCQs In Hindi

Q201. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
(A) मेमोरी द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा

(B) सी पी यू द्वारा

Q202. अंकगणितीय एवं तार्किक (लॉजिकल) संक्रियाएं करने वाले संसाधक (प्रोसेसर) को क्या कहा जाता है ?
(A) ALU
(B) MICROPROCESSOR
(C) RAM
(D) CPU

(A) ALU

Q203. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C) आउटपुट
(D) इनपुट

(C) आउटपुट

Q204. कंप्यूटर के विभिन्न घटक क्या हैं ?
(A) हार्डवेयर (Hardware)
(B) सॉफ्टवेयर (Software)
(C) डेटा (Data)
(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Q205. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unit
(B) Central Problem Unit
(C) Central Processing Union
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) Central Processing Unit

Q206. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
(A) सामान्य
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) औसत

(B) उच्च

Q207. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पेरीफेरल डिवाइस नहीं हैं ?
(A) मदरबोर्ड
(B) कीबोर्ड
(C) प्रिंटर
(D) मॉनिटर

(A) मदरबोर्ड

Q208. प्रिंटर (printer) किस प्रकार का डिवाइस है ?
(A) इनपुट डिवाइस (input)
(B) प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing device)
(C) स्टोरेज डिवाइस (storage device)
(D) आउटपुट डिवाइस (output device)

(D) आउटपुट डिवाइस (output device)

Q209. प्रोग्राम के लिए इंट्रस्ट्रक्शन कौन देता है ?
(A) उपयोगकर्ता (user)
(B) कंप्यूटर (computer)
(C) पेपर (paper)
(D) पेंसिल (pencil)

(A) उपयोगकर्ता (user)

Q210. कंप्यूटर में निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता है ?
(A) प्रोसेसिंग (Processing)
(B) कंट्रोलिंग (controlling)
(C) अंडरस्टैंडिंग (understanding)
(D) कंप्यूटिंग (computing)

(C) अंडरस्टैंडिंग (understanding)

Pages ( 21 of 28 ): « Previous1 ... 1920 21 2223 ... 28Next »

Leave a Comment