Computer MCQs In Hindi

Q191. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
(A) गणना करनेवाला
(B) संगणक
(C) हिसाब लगानेवाला
(D) परिगणक

(B) संगणक

Q192. कंप्यूटर के साथ किसे स्पर्श नहीं किया जा सकता है ?
(A) माउस (mouse)
(B) हार्ड ड्राइव (Hard disk)
(C) स्क्रीन (screen)
(D) सॉफ़्टवेयर (software)

(D) सॉफ़्टवेयर (software)

Q193. कंप्यूटर के लिए इंट्रस्ट्रक्शन देने का क्या काम है ?
(A) कंप्यूटर को बताना कि क्या करना है
(B) कंप्यूटर को दिखाना कि क्या करना है
(C) कंप्यूटर को सुनाना कि क्या करना है
(D) कंप्यूटर को खिलाना कि क्या करना है

(A) कंप्यूटर को बताना कि क्या करना है

Q194. परिचालन सम्पन्न करता है ?
(A) एल्गोरिद्म
(B) अर्थमैटिक
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) अर्थमैटिक

Q195. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ALU
(C) मेमोरी यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) कंट्रोल यूनिट

Q196. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है

(B) माइक्रोचिप

Q197. कंप्यूटर (computer) कैसे काम करता है ?
(A) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट
(B) प्रोसेसिंग, इनपुट, आउटपुट
(C) आउटपुट, इनपुट, प्रोसेसिंग
(D) इनपुट, आउटपुट, प्रोसेसिंग

(A) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट

Q198. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
(A) आउटपुट
(B) सूचना
(C) इनपुट
(D) सभी

(B) सूचना

Q199. कंप्यूटर की त्रुटियों (errors) को प्रदर्शित करने वाला क्या है ?
(A) एनटीवायरस (Anti-virus)
(B) फाइल (File)
(C) डिफ़ॉल्ट (Default)
(D) बग (Bug)

(D) बग (Bug)

Q200. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर

(D) 2 दिसम्बर

Pages ( 20 of 28 ): « Previous1 ... 1819 20 2122 ... 28Next »

Leave a Comment