Q181. निम्नलिखित में WWW का सही रूप क्या है ?
(A) World Wide Web
(B) World Wide Window
(C) World Wide Work
(D) World Wide Write
(A) World Wide Web
Q182. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1946
(D) 1947
(C) 1946
Q183. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(A) बैंक
(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन
(C) खेल
Q184. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D) 1960
(D) 1960
Q185. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है ?
(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
Q186. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU
(D) CPU
Q187. CRAY क्या है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Q188. कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है ?
(A) मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स (Mozilla Firefox)
(B) संकलनकर्ता (Compiler)
(C) हार्डवेयर (Hardware)
(D) सॉफ़्टवेयर (Software)
(C) हार्डवेयर (Hardware)
Q189. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
Q190. कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार क्या नहीं हैं ?
(A) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) डेस्कटॉप कंप्यूटर
(D) स्मार्टफोन
(C) डेस्कटॉप कंप्यूटर