Computer MCQs In Hindi

Q171. कंप्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर (software) का क्या अर्थ है ?
(A) हार्डवेयर (hardware)
(B) कंप्यूटर प्रोग्राम (computer program)
(C) प्रिंटर (printer)
(D) मॉनिटर (monitor)

(B) कंप्यूटर प्रोग्राम (computer program)

Q172. भारत (India) की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी (software company) कौन सी है ?
(A) इंफोसिस (Infosys)
(B) टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
(C) विप्रो (Wipro)
(D) टाटा (TATA)

(B) टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

Q173. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) हरमन होलेरिथ

(D) हरमन होलेरिथ

Q174. स्टेटिक रैम के लिए स्टोरेज एलिमेंट क्या है ?
(A) डायोड
(B) रेसिस्टर
(C) कैपेसिटर
(D) फ्लिप-फ्लॉप

(D) फ्लिप-फ्लॉप

Q175. 1024 बाइट (byte)बराबर क्या होता है ?
(A) 1 बाइट (byte)
(B) 1 मेगाबाइट (MB)
(C) 1 किलोबाइट (KB)
(D) 1 गीगाबाइट (GB)

(C) 1 किलोबाइट (KB)

Q176. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
(A) जॉन माउक्ली
(B) ब्लेज पास्कल
(C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) ब्लेज पास्कल

Q177. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

(C) तृतीय पीढ़ी

Q178. निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर कौन सा है ?
(A) पीईटी
(B) पीसीडब्ल्यू
(C) के-I
(D) एकॉन एटम

(C) के-I

Q179. एक कंपाइलर के कितने फेज होते हैं ?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 8

(C) 6

Q180. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
(A) 1981
(B) 1980
(C) 1975
(D) 1995

(C) 1975

Pages ( 18 of 28 ): « Previous1 ... 1617 18 1920 ... 28Next »

Leave a Comment