Q161. वैक्यूम ट्यूबों का उपयोग _जेनरेशन में किया जाता था ।
(A) पहली
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवां
(A) पहली
Q162. निम्नलिखित में से कौन सा भंडारण माध्यम नहीं है ?
(A) रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
(B) हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD)
(C) सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD)
(D) कीबोर्ड (keyword)
(D) कीबोर्ड (keyword)
Q163. कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?
(A) शटडाउन (shut down)
(B) रीबूट (reboot)
(C) शटअप (shut up)
(D) other
(B) रीबूट (reboot)
Q164. निम्नलिखित में से कौन आर्थमैटिक एंड लॉजिकल ऑपरेशन करता है ?
(A) नियंत्रण विभाग
(B) अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट
(C) आई/ओ यूनिट
(D) रजिस्टर
(B) अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट
Q165. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
Q166. BIOS का पूरा रूप क्या है ?
(A) Basic Integrated Operating System
(B) Basic Input Output System
(C) Binary Input Output System
(D) Business Information Operating System
(B) Basic Input Output System
Q167. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल
(C) चार्ल्स बैबेज
Q168. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
(A) कंप्यूटर
(B) मानव-मन
(C) दोनों में बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) मानव-मन
Q169. गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU)
(B) नियंत्रण इकाई (CPU)
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
(D) हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD)
(A) अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU)
Q170. निम्न में से कौन एक स्टोरेज डिवाइस है ?
(A) हार्ड डिस्क
(B) यूएसबी डिस्क
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) ऊपर के सभी
(D) ऊपर के सभी