Q151. आइसी चिप्स आमतौर पर किस सामग्री से बनाए जाते हैं ?
(A) कूलांट
(B) तांबे
(C) सिलिकॉन
(D) कोबालट
(C) सिलिकॉन
Q152. CPU में सबसे तेज़ कौन सा भाग होता है ?
(A) कैश (Cache)
(B) कंट्रोल यूनिट (CPU)
(C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
(D) रजिस्टर (Registers)
(A) कैश (Cache)
Q153. भारत (India) की सिलिकॉन वैली कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली (Delhi)
(B) मुंबई (Mumbai)
(C) बेंगलुरू (Bengaluru)
(D) चेन्नई (Chennai)
(C) बेंगलुरू (Bengaluru)
Q154. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
(A) कंप्यूटर
(B) केस
(C) प्रोसेसर
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रोसेसर
Q155. इंटरनेट (internet) का जनक कौन है ?
(A) विंटन ग्रे सेर्फ़ और बॉब काहन
(B) रॉबर्ट टेलर
(C) टिम बर्नर्स-ली
(D) सभी उपरोक्त
(A) विंटन ग्रे सेर्फ़ और बॉब काहन
Q156. सॉफ्टवेयर (software) के लिए एक अन्य शब्द क्या है ?
(A) हार्डवेयर (hardware)
(B) प्रोग्राम (Program)
(C) फंक्शन (function)
(D) लाइब्रेरी (Library)
(B) प्रोग्राम (Program)
Q157. कंप्यूटर (computer) को टेलीफोन लाइन (Line) से जोड़ने के लिए हम कौन सा यंत्र का उपयोग करते हैं ?
(A) स्विच (switch)
(B) मॉडेम (modem)
(C) राउटर (router)
(D) हब (hub)
(B) मॉडेम (modem)
Q158. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर (digital computer) में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?
(A) एनालॉग (analog)
(B) डिजिटल (digital)
(C) हाइब्रिड (Hybrid)
(D) मॉडेम (modem)
(B) डिजिटल (digital)
Q159. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA
(B) ENIAC
Q160. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं ?
(A) इनपुट
(B) डेटा
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है
(B) डेटा