Computer MCQs In Hindi

Q141. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

(A) महाराष्ट्र

Q142. कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहा जाता है ?
(A) सुचना देने वाला
(B) कुंजी पटल
(C) कीबोर्ड
(D) ये सभी

(B) कुंजी पटल

Q143. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है ?
(A) ड्यूल कोर
(B) i7
(C) एंड्राइड
(D) सेलरों

(C) एंड्राइड

Q144. कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ?
(A) संगठन
(B) संगणक
(C) मशीन
(D) यंत्र

(B) संगणक

Q145. प्रथम गणना यंत्र है ?
(A) कैलकुलेटर
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस
(D) घड़ी

(C) अबैकस

Q146. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
(A) डिजिटल कंप्यूटर
(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) एनालॉग कंप्यूटर

(A) डिजिटल कंप्यूटर

Q147. कंप्यूटरों में प्रयोग होने वाली भाषा क्या है ?
(A) बेसिक (BASIC)
(B) सी (C)
(C) मशीनी भाषा (Machine language)
(D) जावा (Java)

(C) मशीनी भाषा (Machine language)

Q148. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) चार्ल्स बैबेज

Q149. कंप्यूटर डाटा (computer data) की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
(A) बिट
(B) वाइट
(C) बाइट
(D) ब्रैन

(A) बिट

Q150. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक

(A) सुपर कंप्यूटर

Pages ( 15 of 28 ): « Previous1 ... 1314 15 1617 ... 28Next »

Leave a Comment