Q131. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) ह्यूमनवेयर
(B) हार्डवेयर
Q132. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?
(A) इंटरनेट को
(B) ई-मेल को
(C) फोन को
(D) पेजर को
(A) इंटरनेट को
Q133. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) रे टामलिंसन
(B) बिल गेट्स
(C) लिंकन गोलिटसबर्ग
(D) चार्ल्स बैबेज
(A) रे टामलिंसन
Q134. इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल है ?
(A) HTML
(B) Java
(C) TCP/IP
(D) ये सभी
(C) TCP/IP
Q135. सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि है ?
(A) संप्रेषण
(B) शॉपिंग
(C) मनोरंजन
(D) सर्चिंग
(A) संप्रेषण
Q136. वेव पेज को रीलोड करने हेतु कौन सा बटन दवाए जाते है ?
(A) रीलोड
(B) रिस्टोर
(C) रीफ्रेश
(D) इनमें से कोई भी
(C) रीफ्रेश
Q137. सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?
(A) मनु बार
(B) मेन पेज
(C) टूल बार
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) टूल बार
Q138. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?
(A) पॉल एलन
(B) बिल गेटस
(C) (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) (A) और (B)
Q139. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?
(A) विप्रो द्वारा
(B) एप्पल कापंरिशन द्वारा
(C) IBM द्वारा
(D) ये सभी
(C) IBM द्वारा
Q140. एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?
(A) GUI
(B) CUI
(C) MUI
(D) LUI
(A) GUI