Computer MCQs In Hindi

Q91. हार्डवेयर और सोफ्टवेयर का एक कांबिनेशन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है ।
(A) नेटवर्क
(B) पेरिफरल
(C) एक्सपैंशन बोर्ड
(D) डिजिटल डिवाइस

(A) नेटवर्क

Q92. कंप्यूटर उपकरण को क्या कहते हैं ?
(A) हार्डवेयर
(B) बाइट
(C) सॉफ्टवेयर
(D) माउस

(A) हार्डवेयर

Q93. सिस्टम में प्रोग्राम या इन्स्ट्रक्शन होते हैं ।
(A) पेरिफेरल
(B) आइकन
(C) सॉफ्टवेयर
(D) इनफारमेशन्

(C) सॉफ्टवेयर

Q94. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(A) सी. वी. रमन ने
(B) चार्ल्स बैबेज ने
(C) जे. एस. किल्बी
(D) रॉबर्ट नायक ने

(C) जे. एस. किल्बी

Q95. इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है ?
(A) प्रिंटर
(B) फाइल
(C) प्रिंट आउट
(D) पाथ

(B) फाइल

Q96. ईथरनेट संबंधित है ?
(A) RAN
(B) LAN
(C) MAN
(D) WAN

(B) LAN

Q97. निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बंधित है ?
(A) MS Word
(B) MS Excel
(C) Notepad
(D) MS Access

(D) MS Access

Q98. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?
(A) गूगल प्लस
(B) फेसबुक
(C) ऑरकुट
(D) जीमेल

(D) जीमेल

Q99. ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है ?
(A) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना
(B) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है
(C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है
(D) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका

(D) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका

Q100. विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ?
(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) F6

(D) F6

Pages ( 10 of 28 ): « Previous1 ... 89 10 1112 ... 28Next »

Leave a Comment