Q71. इंटरनेट क्या है ?
(A) कंप्यूटरों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क
(B) एक टेलीफोन नेटवर्क
(C) एक टेलीविजन नेटवर्क
(D) एक रेडियो नेटवर्क
(A) कंप्यूटरों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क
Q72. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी
Q73. कंप्यूटर (computer) क्या करता है जब उसे प्रोग्राम मिलता है ?
(A) अपने आप काम करता है
(B) उपयोगकर्ता के लिए काम करता है
(C) प्रोग्राम के अनुसार काम करता है
(D) खेल खेलता है
(C) प्रोग्राम के अनुसार काम करता है
Q74. कोई व्यक्ति कम्प्यूटर साक्षर कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल ?
(A) प्रोग्राम लिखने में
(B) दूसरे कम्प्यूटर को हैक करते हैं
(C) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
(D) एंटी- वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
(C) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
Q75. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) 1024 बाइट
Q76. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
(A) 1024 KB
Q77. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
(B) 1024 MB
Q78. निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस कई सर्वरों में नेटवर्क ट्रैफिक वितरित करता है ?
(A) आईडीएस
(B) लोड बैलेंसर
(C) स्विच
(D) हब
(B) लोड बैलेंसर
Q79. उस यंत्र को क्या कहा जाता है जो कंप्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है ?
(A) डिस्क ड्राइवर (hard drive)
(B) मॉनिटर (monitor)
(C) मॉडेम (modem)
(D) कीबोर्ड (keyword)
(C) मॉडेम (modem)
Q80. सूचना प्रौद्योगिकी (IT) की शब्दावली में कौन सा शब्द शामिल नहीं है ?
(A) साइबर अपराध
(B) अपलोड
(C) प्रकाश भंडारण
(D) भंडारण मोड
(C) प्रकाश भंडारण