Q51. परिचालन सम्पन्न करता है ?
(A) एल्गोरिद्म
(B) अर्थमैटिक
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अर्थमैटिक
Q52. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ALU
(C) मेमोरी यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) कंट्रोल यूनिट
Q53. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है
(B) माइक्रोचिप
Q54. कंप्यूटर (computer) कैसे काम करता है ?
(A) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट
(B) प्रोसेसिंग, इनपुट, आउटपुट
(C) आउटपुट, इनपुट, प्रोसेसिंग
(D) इनपुट, आउटपुट, प्रोसेसिंग
(A) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट
Q55. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
(A) आउटपुट
(B) सूचना
(C) इनपुट
(D) सभी
(B) सूचना
Q56. कंप्यूटर की त्रुटियों (errors) को प्रदर्शित करने वाला क्या है ?
(A) एनटीवायरस (Anti-virus)
(B) फाइल (File)
(C) डिफ़ॉल्ट (Default)
(D) बग (Bug)
(D) बग (Bug)
Q57. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर
Q58. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
(A) मेमोरी द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
Q59. अंकगणितीय एवं तार्किक (लॉजिकल) संक्रियाएं करने वाले संसाधक (प्रोसेसर) को क्या कहा जाता है ?
(A) ALU
(B) MICROPROCESSOR
(C) RAM
(D) CPU
(A) ALU
Q60. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C) आउटपुट
(D) इनपुट
(C) आउटपुट