Q21. निम्नलिखित में से कौन आर्थमैटिक एंड लॉजिकल ऑपरेशन करता है ?
(A) नियंत्रण विभाग
(B) अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट
(C) आई/ओ यूनिट
(D) रजिस्टर
(B) अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट
Q22. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
Q23. BIOS का पूरा रूप क्या है ?
(A) Basic Integrated Operating System
(B) Basic Input Output System
(C) Binary Input Output System
(D) Business Information Operating System
(B) Basic Input Output System
Q24. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल
(C) चार्ल्स बैबेज
Q25. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
(A) कंप्यूटर
(B) मानव-मन
(C) दोनों में बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) मानव-मन
Q26. गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU)
(B) नियंत्रण इकाई (CPU)
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
(D) हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD)
(A) अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU)
Q27. निम्न में से कौन एक स्टोरेज डिवाइस है ?
(A) हार्ड डिस्क
(B) यूएसबी डिस्क
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) ऊपर के सभी
(D) ऊपर के सभी
Q28. कंप्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर (software) का क्या अर्थ है ?
(A) हार्डवेयर (hardware)
(B) कंप्यूटर प्रोग्राम (computer program)
(C) प्रिंटर (printer)
(D) मॉनिटर (monitor)
(B) कंप्यूटर प्रोग्राम (computer program)
Q29. भारत (India) की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी (software company) कौन सी है ?
(A) इंफोसिस (Infosys)
(B) टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
(C) विप्रो (Wipro)
(D) टाटा (TATA)
(B) टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
Q30. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) हरमन होलेरिथ
(D) हरमन होलेरिथ