COMPUTER GK

Q101 पहले इलेक्ट्रॉनिक अंक कंप्यूटर में क्या था ?
(A) वॉल्व
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) माइक्रोप्रोसेसर

(A) वॉल्व

Q102. निम्नलिखित में से कौन दिए गए समूह से संबंधित नहीं है ?
(A) बेमिन बड्डी
(B) सी.पी.यू
(C) मदर बोर्ड
(D) हार्ड डिस्क

(A) बेमिन बड्डी

Q103. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
(A) मशीन से निम्न-स्तर तक
(B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
(C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
(D) असेंबली भाषा को मशीन भाषा तक

(D) असेंबली भाषा को मशीन भाषा तक

Q104. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्सनल कम्प्यूटर में कम्प्यूटिंग करता है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) सीपीयू
(C) RAM
(D) BIOS

(B) सीपीयू

Q105. कौन सा ‘बैकअप’ के बारे में सच नहीं हैं ?
(A) कम्प्यूटर को नियमित रूप से बैकअप की आवश्यकता नहीं हैं
(B) यह कारोबार की निरंतरता योजना का हिस्सा हैं
(C) कम्प्यूटर फाइलों की सटीक प्रतिलिपि
(D) ऑफ-साइट और ऑन-साइट पर बैकअप अधिक फायदेमंद होते हैं

(A) कम्प्यूटर को नियमित रूप से बैकअप की आवश्यकता नहीं हैं

Q106. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi-Processing) होती है ?
(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा

Q107. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

Q108. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण घटक है ?
(A) सीपीयू (CPU)
(B) रैम (RAM)
(C) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
(D) ग्राफिक्स कार्ड (graphic card)

(A) सीपीयू (CPU)

Q109. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज

(C) सी डी–रोम

Q110. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
(A) प्रोसेसर
(B) इनपुट डिवाइस
(C) प्रोग्राम
(D) प्रोटेक्टर

(A) प्रोसेसर

Pages ( 11 of 13 ): « Previous1 ... 910 11 1213Next »