Q91. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
(A) बेसिक
(B) जावा
(C) लोगो
(D) पायलट
(C) लोगो
Q92. दुनिया का पहला प्रोग्रामर किसे माना जाता है ?
(A) टिम बरनर्स-ली
(B) एडा लवलेस
(C) स्टीव वोज्निएक
(D) एलन ट्यूरिंग
(B) एडा लवलेस
Q93. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(D) ये सभी
(D) ये सभी
Q94. कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक (मैकेनिकल) भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) चौथी
(D) तीसरी
(A) पहली
Q95. निम्न में से कौन कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?
(A) प्रिंटर
(B) माऊस
(C) की-बोर्ड
(D) कम्पाइलर
(D) कम्पाइलर
Q96. सीपीयू से सम्बद्ध उपकरणों को जिसे कम्प्यूटर एक्सेस कर सकता है कहलाते है ?
(A) पेरिफेरल्स
(B) कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स
(C) हार्डवेयर
(D) कंट्रोल यूनिट्स
(A) पेरिफेरल्स
Q97. एक से अधिक टोपोलॉजी वाले नेटवर्क डिजाइन को क्या कहते हैं ?
(A) हाइब्रिड
(B) मेश
(C) ट्री
(D) स्टार
(A) हाइब्रिड
Q98. निम्नलिखित में से कौन सा आम तौर पर कंप्यूटर का एक पेरिफेरल नहीं माना जाता है ?
(A) हार्ड ड्राइव
(B) कीबोर्ड
(C) माउस
(D) प्रिंटर
(A) हार्ड ड्राइव
Q99. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(B) नोटयुक कम्यूटर
(C) वर्कस्टेशन
(D) पी. डी. ए.
(B) नोटयुक कम्यूटर
Q100. निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी, पुणे में विकसित भारत की सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर श्रेणी हैं ?
(A) विज्ञानेश्वर
(B) शक्ति
(C) परम
(D) धनुष
(C) परम