CISF Driver Gk Question And Answer

हमारे सामान्य ज्ञान (जीके) प्रश्नों और उत्तरों के व्यापक संग्रह के साथ CISF Driver Gk Question And Answer की तैयारी करें। विस्तृत विषयों, युक्तियों और अभ्यास प्रश्नों के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी बढ़ाएँ!
CISF Driver Gk Question And Answer

Q1. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया था?
(A) 18 अप्रैल 1974
(B) 28 अप्रैल 1974
(C) 18 मई 1974
(D) 28 अप्रैल 1974

(C) 18 मई 1974

Q2. धनवंतरी तथा कालिदास निम्न में से किसके दरबार में रहते थे?
(A) चन्द्रगुप्त I
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) कनिष्क
(D) समुद्रगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त II

Q3. किस इतिहासकार ने बहादुर शाह को शाह-ए-बेखबर कहकर पुकारा था?
(A) बदांयूनी
(B) खफी खाँ
(C) इनायत खाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) खफी खाँ

Q4. जब कोई वस्तु पृथ्वी से चंद्रमा पर स्थानांतरित किया जाता है, तो द्रव्यमान पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) अपरिवर्तित रहता है

Q5. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमानित स्वर कितना होना चाहिए?
(A) 45 db
(B) 60 db
(C) 75 db
(D) 90 db

(A) 45 db

Q6. क्वाशिओकोर (kwashiorkor) तथा मैरेस्मस (Maresmus) रोग किसकी कमी से होते है?
(A) विटामिन – A
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) उपर्युक्त से कोई नहीं

(B) प्रोटीन

Q7. मानव शरीर की सबसे लंबी अस्थि है –
(A) उरु-अस्थि
(B) अंत-प्रोष्ठिका
(C) प्रंगरिका
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) उरु-अस्थि

Q8. निम्न में से कौन एक प्रकार का रेशेदार प्रोटीन का उदारहरण है?
(A) एल्ब्यूमिन
(B) एन्जाइम
(C) किरेटिन
(D) हीमोग्लोबिन

(C) किरेटिन

Q9. उदय भूमि निम्न में से किस महापुरुष की समाधि स्थल है?
(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) जगजीवन राम
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) के. आर. नारायणन

(D) के. आर. नारायणन

Q10. देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) महावीर चक्र
(B) अशोक चक्र
(C) परमवीर चक्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) परमवीर चक्र

Q11. ‘विदेशिया’ लोकनृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखण्ड
(D) पश्चिम बंगाल

(C) झारखण्ड

Q12. मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए प्रथम मदरसा की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1761 ई.
(B) 1781 ई.
(C) 1786 ई.
(D) 1796 ई.

(B) 1781 ई.

Q13. दास प्रथा का अंत किस गवर्नर जनरल के शासनकाल के दौरान किया गया था?
(A) विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(C) लॉर्ड एलनबरो
(D) लार्ड कैनिंग

(C) लॉर्ड एलनबरो

Q14. भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की थी?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) एस०एन० सेन

(A) दादा भाई नौरोजी

Q15. प्रतिवर्ष World Sleep Day कब मनाया जाता है ?
(A) 15 मार्च
(B) 19 मार्च
(C) 2 अप्रैल
(D) 8 अप्रैल

(B) 19 मार्च

Q16. निम्न में से किस पर ध्वनि का तारत्व निर्भर करता है?
(A) वेग
(B) आवृति
(C) आयाम
(D) तीव्रता

(B) आवृति

Q17. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पृथ्वी के लिए कौन-सा बल जिम्मेदार है?
(A) चुम्बकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) अनुदैर्ध्य बल
(D) नाभिकीय बल

(B) गुरुत्वाकर्षण बल

Q18. ब्रोकन विंग पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) चितरंजन दास
(B) सरोजनी नायडू
(C) दीनबंधु मित्र
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(B) सरोजनी नायडू

Q19. अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल के बाद मिल मालिकों के द्वारा कितने प्रतिशत बोनस देना स्वीकार किया गया था?
(A) 15%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 35%

(D) 35%

Q20. इंडियन सोसाइटी संगठन की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) आनंद मोहन बोस
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(D) द्वारिका नाथ टैगोर

(B) आनंद मोहन बोस

Q21. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृति की आयु क्या है?
(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 65 वर्ष

(C) 62 वर्ष

Q22. निम्नलिखित में से यूरोपीय संघ की कार्यकारी-नौकरशाही भुजा कौन सी है ?
(A) यूरोपीय परिषद्
(B) यूरोपीय आयोग
(C) परिषद्
(D) यूरोपीय संसद

(B) यूरोपीय आयोग

Q23. राष्ट्रीय हरित न्याय अधिकरण (NGT) का मुख्यालय कहां है?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) लखनऊ

(A) नई दिल्ली

Q24. विश्व का पहला परमाणु बिजली घर किस देश में स्थापित किया गया था?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) रूस

(C) फ्रांस

Q25. 1857 की क्रान्ति के दौरान फैजाबाद मे इसका नेतृत्व किसने किया था?
(A) खान बहादुर खाँ
(B) अजीमुल्ला
(C) मौलवी अहमदुल्लाह
(D) लियाकत अली

(C) मौलवी अहमदुल्लाह

Q26. कैबिनेट मिशन 1946 को मुस्लिम लीग ने कब स्वीकार किया था?
(A) 10 अप्रैल 1946
(B) 6 जून 1946
(C) 25 जून 1946
(D) 22 जुलाई 1946

(B) 6 जून 1946

Q27. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश निम्नलिखित में कौन था?
(A) वी०एस० स्मिथ
(B) जॉन मिल्टन
(C) जी०सी० हिल्टन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) जी०सी० हिल्टन

Q28. 62 के तीन प्रतिरोधों को 6v की सप्लाई पर समानांतर क्रम में जोड़ा जाता है। परिपथ का कुल प्रतिरोध कितना होगा?
(Α) 2Ω
(Β) 6Ω
(C) 3Ω
(D) 12Ω

(Α) 2Ω

Q29. आवर्त सारणी के वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर विद्युत ऋणात्मकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) घटता है

Q30. शराब का pH मान निम्न में से कितना होता है?
(A) 6.5
(B) 2.8
(C) 6.2
(D) 2.2

(B) 2.8

Q31. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व से बना होता है?
(A) कॉपर
(B) एल्युमिनियम
(C) लोहा
(D) टंगस्टन

(D) टंगस्टन

Q32. टिक्का रोग का संबंध किस फसल से है?
(A) चावल
(B) आलू
(C) गन्ना
(D) मूंगफली

(D) मूंगफली

Q33. जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या कितनी होती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) शून्य

(D) शून्य

Q34. विश्व वानिकी दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 2 फरवरी
(B) 21 मार्च
(C) 21 सितम्बर
(D) 1 अक्टूबर

(B) 21 मार्च

Q35. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) मणिपुर
(B) असम
(C) केरल
(D) छत्तीसगढ़

(D) छत्तीसगढ़

Q36. ओलंपिक ध्वज (Olympic flag) को सर्वप्रथम किस वर्ष फहराया गया था?
(A) 1920 ई०
(B) 1928 ई०
(C) 1932 ई०
(D) 1936 ई०

(A) 1920 ई०

Q37. सूचना क्रांति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) आर्थर सी क्लार्क
(B) विलियम चेन
(C) माइकल जोंस
(D) उपर्युक्त में से कोई नही

(A) आर्थर सी क्लार्क

Q38. भारतीय संविधान की उदेशिका में कितने प्रकार के न्याय का वर्णन किया गया है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

(B) 3

Q39. बिहार में लोकसभा तथा राज्यसभा की कुल सीटें क्रमशः कितनी है?
(A) 36 एवं 12
(B) 40 एवं 16
(C) 40 एवं 18
(D) 36 एवं 16

(B) 40 एवं 16

Q40. अपने विरोधियों के प्रति किसने कठोर ‘लौह एवं रक्त’ की नीति का पालन किया था ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी

(C) बलबन

Q41. “जब तक हमारे शरीर में खून की एक भी बूंद रहेगी, हम अंग्रेजों से बगावत और उनका विरोध करते रहेंगे”, यह कथन किसका है?
(A) पीर अली खान
(B) भगत सिंह
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) अरविंद घोष

(A) पीर अली खान

Q42. बंधुआ मजदूर अधिनियम को संसद ने किस वर्ष पारित किया था?
(A) 1960 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1976 ई.
(D) 1978 ई.

(C) 1976 ई.

Q43. निम्नलिखित में कौन एक गैर संवैधानिक निकाय है?

  1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
  2. वित्त आयोग
  3. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो
  4. लोकपाल
    (A) केवल 1 एवं 2
    (B) केवल 2 एवं 3
    (C) केवल 1.3 एवं 4
    (D) केवल 2 एवं 3

(C) केवल 1.3 एवं 4

Q44. सम्पत्ति के अधिकार को किस वर्ष मौलिक अधिकार से हटाया गया था?
(A) 1976 ई.
(B) 1978 ई.
(C) 1980 ई.
(D) 1986 ई.

(B) 1978 ई.

Q45. “ए रिवर सूत्र” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) वी०एस० नायपॉल
(B) नीरद सी चौधरी
(C) गीता मेहता
(D) जार्ज बर्नाड शॉ

(C) गीता मेहता

Q46. निम्न में से कौन लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है?
(A) ढलवा लोहा
(B) पिटवाँ लोहा
(C) कच्चा लोहा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) पिटवाँ लोहा

Q47. पीतल निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?
(A) तांबा एवं टिन
(B) तांबा एवं जस्ता
(C) तांबा, जस्ता एवं टिन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) तांबा एवं जस्ता

Q48. समुद्र में गोताखोरी करते समय गोताखोर ऑक्सीजन के साथ किस गैस का प्रयोग करते है?
(A) आर्गन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) A तथा B

(C) हीलियम

Q49. दक्षिणी सहाद्रि का निम्नलिखित में से सर्वोच्च शिखर है-
(A) कुन्द्रेमुख
(B) काल्सुवाई
(C) डोडाबेट्टा
(D) गुरू शिखर

(A) कुन्द्रेमुख

Q50. जावा सागर तथा हिन्द महासागर को कौन सी जलसंघि जोड़ती है?
(A) पाक जलसंधि
(B) सुण्डा जलसंधि
(C) मलक्का जलसंधि
(D) बेरिंग जलसंधि

(B) सुण्डा जलसंधि

Q51. भारत के अधिकांश भाग में किस प्रकार के वन पाए जाते है?
(A) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
(B) उष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन
(C) पर्वतीय वन
(D) मैग्रोव वन

(B) उष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन

Q52. निम्नलिखित में से किस मृदा का क्षेत्रीय विस्तार भारत में सर्वाधिक है?
(A) काली मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) लाल मृदा

(C) जलोढ़ मृदा

Q53. निम्नलिखित में से किसे मराठों का मैकियावेली कहा गया है?
(A) नाना फड़नवीस
(B) बाजीराव प्रथम
(C) राजाराम
(D) शम्भाजी

(A) नाना फड़नवीस

Q54. पाहुल प्रणाली की शुरूआत किसके द्वारा किया गया था?
(A) गुरूनानक
(B) हरगोविंद
(C) गुरुगोविंद
(D) गुरु तेगबहादुर

(C) गुरुगोविंद

Q55. बंगाली भाषा में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र निम्न में से कौन था?
(A) बंग बंधु
(B) दिग्दर्शन
(C) बंगाली पत्र
(D) उदन्त मार्तण्ड

(B) दिग्दर्शन

Q56. रैले कमीशन का गठन किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान किया गया था?
(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड लिटन

(C) लार्ड कर्जन

Q57. निम्नलिखित में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कौन सा अधिवेशन गांव में सम्पन्न प्रथम अधिवेश था?
(A) 48 वां
(B) 49 वां
(C) 51 वां
(D) 52 वां

(C) 51 वां

Q58. निम्नलिखित में से किस राज्य में दलमा वन्य जीव अभयारण्य है?
(A) झारखण्ड
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात

(A) झारखण्ड

Q59. नेपाल हिमालय का विस्तार किन दो नदियों के बीच तक है?
(A) तिस्ता से दिहांग
(B) काली से तीस्ता
(C) सतलज से काली
(D) काली से दिहांग

(B) काली से तीस्ता

Q60. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) मुम्बई
(B) कलकत्ता
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली

(C) हैदराबाद

Q61. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण है?
(A) निगम कर
(B) सम्पति कर
(C) सीमा शुल्क
(D) सभी

(C) सीमा शुल्क

Q62. “The Ultimate Goal” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एडम स्मिथ
(B) मार्शल
(C) विक्रम सूद
(D) जे. के. रॉलिंग

(C) विक्रम सूद

Q63. भोरघाट दर्रा किन दो स्थानों के बीच का संपर्क मार्ग है?
(A) नासिक-मुंबई
(B) नासिक-पुणे
(C) मुबई-पुणे
(D) कोयंबटूर-कोचीन

(C) मुबई-पुणे

Q64. पंचेश्वर परियोजना किन दो देशों की संयुक्त परियोजना है?
(A) भारत-भूटान
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) भारत-बांग्लादेश

(B) भारत-नेपाल

Q65. किसी तत्व का रासायनिक गुण निम्न में से कौन निर्धारित करता है?
(A) प्रोटॉन की संख्या
(B) न्यूट्रॉन की संख्या
(C) इलेक्ट्रॉन की संख्या
(D) उपर्युक्त सभी

(C) इलेक्ट्रॉन की संख्या

Q66. सुक्रोज के जल-अपघटन से किसका निर्माण किया जाता है?
(A) ग्लूकोज
(B) लैक्टोज
(C) फ्रक्टोज
(D) A तथा C दोनों

(D) A तथा C दोनों

Q67. निम्नलिखित में से कौन ग्रेमिनेसी कुल का पौधा नहीं है?
(A) नारियल
(B) जौ
(C) मक्का
(D) ज्वार

(A) नारियल

Q68. वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता है?
(A) अक्टूबर के पहले सप्ताह में
(B) सितम्बर के पहले सप्ताह में
(C) मार्च के आखिरी सप्ताह में
(D) नवम्बर के आखिरी सप्ताह में

(A) अक्टूबर के पहले सप्ताह में

Q69. पंचायत चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
(A) चुनाव आयोग
(B) केन्द्र सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) राष्ट्रपति

(C) राज्य सरकार

Q70. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है?
(A) केन्द्र सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) समवर्ती सूची

Q71. “राष्ट्रपति की सिफारिश के बगैर कोई विधेयक, जो कर लगा सकता है, विधायिका में नहीं रखा जा सकता” यह प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनुच्छेद – 117
(B) अनुच्छेद – 119
(C) अनुच्छेद – 124
(D) अनुच्छेद – 116

(A) अनुच्छेद – 117

Q72. बारबरी तथा जमुनापुरी किसकी प्रमुख नस्ले हैं?
(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) बकरी

Q73. किसी घर में लगे बिजली बल्ब पर 200 V तथा 100W लिखा हुआ है। उस बल्ब का कुल प्रतिरोध कितना होगा?
(Α) 2002
(Β) 4002
(C) 1002
(D) 3000

(Β) 4002

Q74. पेड़ पौधे की टहनियों को हिलाने से फूल-पत्तों का गिरना, न्यूटन के किस नियम का उदाहरण है?
(A) पहला नियम
(B) दूसरा नियम
(C) तृतीय नियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) पहला नियम

Q75. प्रकाश का वेग होता है-
(A) 3 × 810 मी. / सेकंड
(B) 3 × 108 मी./सेकंड
(C) 3 × 108 मील/सेकंड
(D) 3 × 810 सेमी./सेकंड

(B) 3 × 108 मी./सेकंड

Q76. निम्नलिखित में से किस स्थान से नर्तकी की कांस्य मूर्ति प्राप्त हुई है?
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) धौलावीरा

(C) मोहनजोदड़ो

Q77. किस वर्ष राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन किया गया था?
(A) 1938 ई.
(B) 1948 ई.
(C) 1951 ई.
(D) 1967 ई.

(A) 1938 ई.

Q78. भारत सरकार ने “राष्ट्रीय कृषि नीति” की घोषणा किस वर्ष की थी?
(A) 1990 ई.
(B) 2000 ई.
(C) 2010 ई.
(D) 2015 ई.

(B) 2000 ई.

Q79. देशों के विभिन्न समूहों में किसके साथ अरुणाचल प्रदेश की सीमाएं लगती हैं?
(A) भूटान, बांग्लादेश, चीन
(B) म्यांमार, बांग्लादेश, चीन
(C) भूटान, चीन, म्यांमार
(D) भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार

(C) भूटान, चीन, म्यांमार

Q80. छिबरो पन बिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) तवा
(B) टोंस
(C) बेतवा
(D) चिनाब

(B) टोंस

Q81. संविधान के किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबंध है?
(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पांचवीं
(D) छठी

(C) पांचवीं

Q82. शेविंग ब्रश के रेशों का आपस में चिपक जाना किसका उदाहरण है?
(A) घर्षण
(B) श्यानता
(C) प्रत्यास्थता
(D) पृष्ठ तनाव

(D) पृष्ठ तनाव

Q83. फ्लेमिंग के दाएँ हाथ के नियम का प्रयोग किसकी दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है?
(A) प्रेरित धारा
(B) वास्तविक धारा
(C) प्रत्यावर्ती धारा
(D) दिष्टकारी धारा

(A) प्रेरित धारा

Q84. निम्न में से मुद्रा के किस रूप को संकीर्ण मुद्रा कहा जाता है?
(A) M1
(B) M2
(C) M3
(D) M4

(A) M1

Q85. विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 10 अप्रैल
(B) 5 जून
(C) 16 अक्टुबर
(D) 16 सितम्बर

(D) 16 सितम्बर

Q86. निम्नलिखित में से कौनसा प्रतिनिधित्व का सिद्वान्त अथवा प्रतिरूप नहीं है ?
(A) न्यासिता
(B) प्रदत्तीकरण
(C) जनादेश
(D) सर्वसम्मति

(D) सर्वसम्मति

Q87. 92 वां संविधान संशोधन के तहत किन भाषाओं को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया?
(A) बोडो
(B) मैथिली
(C) डोगरी
(D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

Q88. “How to be a writer”, पुस्तक के लेखक है?
(A) रामचंद्र गुहा
(B) डगलस स्टुअर्ट
(C) ईशर जज आहलूवालिया
(D) रस्किन बाँड

(D) रस्किन बाँड

Q89. भारत ने मंगलयान का सफल प्रक्षेपण किस लांच वाहन के द्वारा किया था?
(A) PSLV-C18
(B) PSLV-XL C25
(C) PSLV-C24
(D) PSLV-XL C27

(B) PSLV-XL C25

Q90. “ग्रीन हाउस प्रभाव” का अर्थ है?
(A) वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(B) वायुमंडलीय ऑक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(C) प्रदूषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसों में खेती
(D) उपर्युक्त सभी

(A) वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन

Q91. भारतीय राजनीति के इतिहास में अभी तक कुल कितनी बार दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

(B) 3

Q92. सेट (SET) निम्न में से किस देश के स्टॉक एक्सचेंज का नाम है?
(A) थाईलैंड
(B) ताइवान
(C) जर्मनी
(D) ब्राजील

(A) थाईलैंड

Q93. किस संधि के द्वारा तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध समाप्त किया गया?
(A) मंगलौर की संधि
(B) श्री रंगपट्टनम की संधि
(C) मद्रास की संधि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) श्री रंगपट्टनम की संधि

Q94. किस वर्ष जजिया कर को पुनः लागू किया गया था?
(A) 1668 ई.
(B) 1679 ई.
(C) 1682 ई.
(D) 1685 ई.

(B) 1679 ई.

Q95. जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद किसने नाइट की उपाधि को वापस कर दिया था?
(A) शंकर नायर
(B) महात्मा गांधी
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) सरदार पटेल

(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Q96. प्रथम विश्व कप हॉकी का आयोजन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1949 ई.
(B) 1961 ई.
(C) 1971 ई.
(D) 1975 ई.

(C) 1971 ई.

Q97. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है?
(A) सेरेबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) स्पाइनल कॉर्ड
(D) मेडुला

(B) हाइपोथैलेमस

Q98. प्रोटीन का पाचन शरीर के किस अंग से आरंभ होता है?
(A) मुख
(B) ग्रासनली
(C) अमाशय
(D) छोटी आंत

(C) अमाशय

Q99. निम्न में से कौन सा हार्मोन वृद्धिरोधक पादप हार्मोन है?
(A) ऑक्सिन
(B) जिब्बेरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एब्सेसिक अम्ल

(D) एब्सेसिक अम्ल

Q100. विटामिन B3 किसके उपापचय में सहायक है?
(A) ट्रिप्टोफैन अमीनो अम्ल
(B) टायरोसिन अमीनो अम्ल
(C) वैलिन अमीनो अम्ल
(D) ल्युसिन अमीनो अम्ल

(A) ट्रिप्टोफैन अमीनो अम्ल

Q101. स्टार फिश किस संघ का जंतु है?
(A) इकाइनोडर्मेटा
(B) मोलस्का
(C) आर्थोपोडा
(D) सीलेंट्रेटा

(A) इकाइनोडर्मेटा

Read Also:

CISF Constable Driver 2025 Mock Test Gk

Leave a Comment