सीआईएसएफ परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (CISF Constable Gk Questions) प्रश्न और उत्तर। इतिहास, भूगोल, समसामयिक घटनाएँ और अन्य विषयों पर अपडेटेड प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करें।

Q1. एस्ट्रोजन किसके द्वारा स्त्रावित होता है?
(A) वृषण
(B) अंडाशय
(C) लैंगरहैंस की द्वीपिकाओं
(D) थाइरॉइड
(B) अंडाशय
Q2. प्रसिद्ध पर्वत पिंडसर किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
Q3. GST की विभिन्न दरों के संदर्भ में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार किसे प्राप्त है।
(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) GST परिषद
(D) राष्ट्रपति
(C) GST परिषद
Q4. निम्नलिखित ईधनों में से कौन-सा न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
(A) डीजल
(B) कोयला
(C) हाइड्रोजन
(D) कीरोसिन
(C) हाइड्रोजन
Q5. राज्य पुनर्गठन आयोग ने किस वर्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?
(A) 1953 ई.
(B) 1954 ई.
(C) 1955 ई.
(D) 1956 ई.
(C) 1955 ई.
Q6. किसी अविलंबनीय लोक महत्व के मामले पर तुरंत चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाया जाता है। इस प्रकार के प्रस्ताव लाने के लिए कितने सदस्यों का समर्थन आवश्यक होता है?
(A) 25 सदस्यों का
(B) 50 सदस्यों का
(C) 55 सदस्यों का
(D) 100 सदस्यों का
(B) 50 सदस्यों का
Q7. वित्तीय आपातकाल की घोषणा को मंजूरी देने के लिए संसद में किस प्रकार की बहुमत की आवश्यकता होती है?
(A) सामान्य बहुमत द्वारा
(B) दो तिहाई बहुमत द्वारा
(C) विशेष बहुमत द्वारा
(D) दो तिहाई बहुमत और आधे राज्यों का समर्थन
(A) सामान्य बहुमत द्वारा
Q8. भारत में पुरुषों और स्त्रियों में सम्पूर्ण समता का उपबंध निम्नलिखित में से किसमें किया गया है?
(A) भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 15
(B) भारत के संविधान की पाँचवीं अनुसूची
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
(D) भारत के संविधान का अनुच्छेद 20
(A) भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 15
Q9. आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगन निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से भारतीय संविधान में ग्रहण किया गया है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी के वीमर संविधान
(D) जर्मनी के वीमर संविधान
Q10. यदि व्यक्ति को गलत समूह का रक्त दे दिया जाए, तो निम्नलिखित में से क्या परिणाम होता है?
(A) सभी धमनियाँ संकुचित हो जाती है
(B) सभी धमनियों का विस्तारण हो जाता है
(C) RBCs का संश्लेषण हो जाता है
(D) तिल्ली और लिम्फनोड्स में विकृत आ जाती है
(C) RBCs का संश्लेषण हो जाता है
Q11. मधुमक्खी के डंक मारने पर निम्न में से किस पदार्थ के उपयोग से आराम मिलता है?
(A) फार्मिक अम्ल
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सिरका
(D) बेकिंग सोडा
(D) बेकिंग सोडा
Q12. दो सेलों से बनी बैटरी में-
(A) दोनों सेलों में धनात्मक सिरे एक-साथ जुड़े रहते हैं।
(B) दोनों सेलों में ऋणात्मक सिरे एक-साथ जुड़े रहते हैं।
(C) एक सेल का धनात्मक सिरे दूसरे सेल के ऋणात्मक सिरे से जुड़ा रहता है।
(D) दोनों सेल संपर्क में नहीं रहते है।
(C) एक सेल का धनात्मक सिरे दूसरे सेल के ऋणात्मक सिरे से जुड़ा रहता है।
Q13. संविधान का अनुच्छेद 243 (K) निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) राज्य वित्त आयोग
(B) राज्य निर्वाचन आयोग
(C) जिला योजना समिति
(D) महानगरीय योजना समिति
(B) राज्य निर्वाचन आयोग
Q14. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 अप्रैल
(B) 25 अप्रैल
(C) 12 जून
(D) 25 जून
(A) 10 अप्रैल
Q15. राष्ट्रीय पंचांग (National Calendar) के संबंध में कौन – सा/से कथन सही है?
[1.] भारतीय राष्ट्रीय पंचांग विक्रम संवत् पर आधारित है।
[2.] राष्ट्रीय पंचांग को 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
(D) न तो 1 और न ही 2
Q16. नोहकलिकाई जलप्रपात किस प्रदेश में है?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) मेघालय
(D) मेघालय
Q17. निम्नलिखित में से किसके संस्थापक भगत सिंह नहीं थे?
(A) हिंदुस्तान सोशलिष्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
(B) भारत नौजवान सभा
(C) इंडियन रिपब्लिकन आर्मी
(D) उपर्युक्त सभी
(C) इंडियन रिपब्लिकन आर्मी
Q18. वंदेमातरम् योजना का संबंध है-
(A) भूतपूर्व सैनिकों से
(B) टीकाकरण से
(C) गर्भवती महिलाओं से
(D) दिव्यांग जनों से
(C) गर्भवती महिलाओं से
Q19. निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) सितार – पंडित रविशंकर
(B) बाँसुरी – पन्ना लाल घोष
(C) तबला – जाकिर हुसैन
(D) संतूर – बदरूदीन डागर
(D) संतूर – बदरूदीन डागर
Q20. सर्पों का अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) सोरोलॉजी
(B) ओफियोलॉजी
(C) इक्थ्योलॉजी
(D) सिल्वीलॉजी
(B) ओफियोलॉजी
Q21. भारत का पहला समुद्री संग्रहालय कहाँ खोला जाएगा?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिसा
(B) गुजरात
Q22. भवानी, काबिनी जो दक्षिण भारत की प्रमुख नदी है ये किसकी सहायक नदी है?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) बैगई
(D) गोदावरी
(A) कावेरी
Q23. ग्लोबल वार्मिंग के लिए निम्न में से कौन सी गैस सर्वाधिक उत्तरदायी है?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) क्लोरों फ्लोरो कार्बन
(D) मिथेन
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
Q24. नोकरेक जैवमंडल निचय मेघालय की निम्न में से किस पहाड़ी का हिस्सा है?
(A) गारो
(B) खाँसी
(C) जयंतिया
(D) उपर्युक्त सभी
(A) गारो
Q25. भारत-श्रीलंका के बीच अवस्थित है।
[1.] पाक जलसंधि [2.] न्यू मूर द्वीप [3.] मन्नार की खाड़ी
[4.] पिरम द्वीप
कूट :-
(A) 1 और 2
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) केवल 1 तथा 3
(D) केवल 1 तथा 3
Q26. संघीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है?
(A) शक्तियों का विभाजन
(B) संविधान की सर्वोच्चता
(C) स्वतंत्र न्यायपालिका
(D) एकल नागरिकता
(D) एकल नागरिकता
Q27. निम्नलिखित में से किस संशोधन के लिए संसद के विशेष बहुमत एवं आधे राज्यों के विधान मंडलों के स्वीकृति की आवश्यकता होती है?
(A) नए राज्यों का प्रवेश या गठन
(B) राज्य विधान परिषद का निर्माण या उसकी समाप्ति
(C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(D) संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व
(D) संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व
Q28. निम्नलिखित में से कौन सा रिट सार्वजनिक प्राधिकरण एवं निजी व्यक्ति, दोनों के खिलाफ जारी किया जाता है?
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमादेश
(C) प्रतिषेध
(D) उत्प्रेषण
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
Q29. शेरशाह के समय मौजूदा सरकार पैदावार का कुल कितना भाग लगान के रूप में वसूली करती थी?
(A) 1/3
(B) 1/4
(C) 1/6
(D) 1/10
(A) 1/3
Q30. निम्नलिखित में से किसमें 4 जुलाई, 1776 को अमरीकी स्वतन्त्रता का घोषणा-पत्र अंगीकृत किया गया था?
(A) वाशिंगटन सम्मेलन
(B) सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन
(C) द्वितीय कॉन्टिनेन्टॅल काँग्रेस
(D) प्रथम कॉन्टिनेन्टॅल काँग्रेस
(C) द्वितीय कॉन्टिनेन्टॅल काँग्रेस
Q31. निम्न में से दक्षिण अमेरिका का कौन सा देश स्थलरुद्ध है?
(A) उरुग्वे
(B) पराग्वे
(C) अरूबा
(D) इक्वाडोर
(B) पराग्वे
Q32. मनुष्य में शर्करा का पाचन कहाँ प्रारंभ होता है?
(A) मुख गुहा
(B) आमाशय
(C) छोटी आँत
(D) बड़ी आँत
(A) मुख गुहा
Q33. मनुष्य के हृदय के किन कक्षों में अशुद्ध रक्त का परिवहन होता है?
(A) बाँया एवं दायाँ आलिंद
(B) बाँया एवं दायाँ निलय
(C) बाँया आलिंद एवं बायाँ निलय
(D) दायाँ आलिंद एवं दायाँ निलय
(D) दायाँ आलिंद एवं दायाँ निलय
Q34. कौन-सी क्रिया से ऊर्जा प्राप्त होता है?
(A) जनन
(B) उत्सर्जन
(C) प्रजनन
(D) पोषण
(D) पोषण
Q35. यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है?
(A) फॉस्फोलिपिड
(B) लिपोप्रोटीन
(C) फॉस्फोलिपो प्रोटीन
(D) फॉस्फोप्रोटीन
(A) फॉस्फोलिपिड
Q36. तेल एवं जल के मिश्रण से उसके अवयवों को निम्नांकित में से किस विधि द्वारा अलग किया जाता है ?
(A) चुंबकीय पृथक्करण
(B) निथारना
(C) छानना
(D) रवाकरण
(B) निथारना
Q37. दूध से दही बनना किस प्रकार के परिवर्तन की श्रेणी में आता है?
(A) अवांछनीय परिवर्तन
(B) उत्क्रमणीय परिवर्तन
(C) तीव्र परिवर्तन
(D) अनुत्क्रमणीय परिवर्तन
(D) अनुत्क्रमणीय परिवर्तन
Q38. प्रतिबल का S.I मात्रक क्या होता है?
(A) न्यूटन/मी०²
(B) न्यूटन/मी०
(C) न्यूटन/सेकण्ड
(D) न्यूटन सेकण्ड
(A) न्यूटन/मी०²
Q39. निम्नांकित में ‘प्राकृतिक सूचक’ है –
(A) लिटमस
(B) हल्दी का रस
(C) चाइना गुलाब
(D) उपर्युक्त में से सभी
(D) उपर्युक्त में से सभी
Q40. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) तुजु दर्रा – मणिपुर
(B) रोहतांग दर्रा – हिमाचल प्रदेश
(C) माना दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
(D) बनिहाल दर्रा – जम्मू-कश्मीर
(C) माना दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
Q41. निम्नलिखित में से भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन है?
(A) कांडला
(B) मुंबई
(C) विशाखापट्टनम
(D) चेन्नई
(C) विशाखापट्टनम
Q42. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी कपास की खेती हेतु सर्वाधिक उपयुक्त होती है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) काली मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Q43. मिट्टी के अपमार्जक (Detergent) कौन होता है?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) शैवाल
(D) कवक
(A) जीवाणु
Q44. निम्नलिखित में से किसने अपने पुस्तक में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट वर्णन किया है?
(A) विष्णुगुप्त
(B) विशाखदत्त
(C) शुद्रक
(D) मेगस्थनीज
(D) मेगस्थनीज
Q45. सिंधु घाटी सभ्यता का वह स्थल जो घग्गर नदी के किनारे बसा है-
(A) रोपड़
(B) बनावली
(C) कालीबंगा
(D) आलमगीरपुर
(C) कालीबंगा
Q46. निम्नलिखित मध्यकालीन संतों को कालाक्रमनुसार सजाइये।
(A) रामानुजाचार्य, शंकराचार्य, वल्लभाचार्य, मध्वाचार्य
(B) शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, मध्वाचार्य, वल्लभाचार्य
(C) रामानुजाचार्य, माध्वाचार्य, शंकराचार्य, वल्लभाचार्य
(D) वल्लभाचार्य, माध्वाचार्य, शंकराचार्य, रामानुजाचार्य
(B) शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, मध्वाचार्य, वल्लभाचार्य
Q47. निम्नलिखित में से कौन युग्म सुमेलित है?
सूची – I सूची – II
(A) लार्ड कार्नवालिस – प्रेस पर प्रतिबंध
(B) लार्ड हेस्टिंग्स – पिंडारियों का दमन
(C) लार्ड एलनबरो – अँग्रेजी शिक्षा
(D) लार्ड डलहौजी – मदरसा की स्थापना
(B) लार्ड हेस्टिंग्स – पिंडारियों का दमन
Q48. महारानी लक्ष्मीबाई ने 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनका जन्म कहां हुआ था-
(A) ग्वालियर में
(B) झाँसी में
(C) वाराणसी में
(D) वृन्दावन में
(C) वाराणसी में
Q49. “एज ऑफ कांसेंट एक्ट” में लड़कियों के लिए विवाह की आयु निर्धारित की गई थी-
(A) 14 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष
(B) 12 वर्ष
Q50. “दक्कन कृषक राहत अधिनियम” पारित किया गया-
(A) 1868 ई.
(B) 1875 ई.
(C) 1879 ई.
(D) 1885 ई.
(C) 1879 ई.
Read Also: