BPSC GK

Q81. मुस्लिम शासक, जिसका साम्राज्य दार-उल-इस्लाम का एक भाग माना जाता था, था
(A) नासिर-उद्-दीन
(B) बलबन
(C) रजिया
(D) इल्तुतमिश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) इल्तुतमिश

Q82. बायोगैस का निम्न में कौन-सा अवयव प्रमुख है ?
(A) इथेन
(B) मीथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(B) मीथेन

Q83. खुदीराम बोस ने किस स्थान पर किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास किया था?
(A) गया
(B) पटना
(C) दरभंगा
(D) मुजफ्फरपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) मुजफ्फरपुर

Q84. निम्न में से कौन-से सामाजिक सुधार विलियम बैंटिंक ने प्रारम्भ किए ?

  1. सती प्रथा का उन्मूलन
  2. दास प्रथा का उन्मूलन
  3. धर्म परिवर्तन के कारण अयोग्यता के प्रावधान को हटाना
  4. ठगों के संगठित गिरोहों का दमन
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
    (A) सभी 1, 2, 3 और 4
    (B) केवल 1 और 2
    (C) केवल 1,3 और 4
    (D) केवल 1, 2 और 4
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) केवल 1,3 और 4

Q85. भारत में प्रथम कोयला खान कहाँ खोदी गयी?
(A) आसनसोल
(B) झरिया
(C) रानीगंज
(D) धनबाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) रानीगंज

Q86. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) श्री एम०सी० सीतलवाड़
(B) न्यायाधीश जे०एल० कपूर
(C) न्यायाधीश बी०के० सुन्दरम
(D) न्यायाधीश टी०वी० वेंकरामा अय्यर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) श्री एम०सी० सीतलवाड़

Q87. यदि धरती की घूमने की गति (घूर्णन) बढ़ा दी जाय, तो भूमध्यरेखा पर पिण्ड का वजन
(A) दो गुना हो जायेगा
(B) बढ़ जायेगा
(C) घट जायेगा
(D) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) घट जायेगा

Q88. निम्न में से किसने बिहार में ‘गिद्ध संरक्षण योजना’ शुरू की ?
(A) काँवर लेक बर्ड सैंक्चुअरी
(B) कैमूर टाइगर रिजर्व
(C) राजगीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
(D) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

Q89. कार्बोहाइड्रेट के अपघटनोपरान्त, अन्तिम रूप से क्या बनता है?
(A) माल्टोज
(C) ग्लिसरॉल
(B) अमीनो अम्ल
(D) ग्लूकोज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) ग्लूकोज

Q90. पाइन, फर, स्पुस, सेडार, लार्च एवं साइप्रस आदि मशहूर लकड़ी उत्पादक पौधों में से, बहुत से भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में भी पाये जाते हैं। ये सभी क्या कहलाते हैं?
(A) द्विबीजपत्री
(B) आवृतबीजी
(C) अनावृतबीजी
(D) एकबीजपत्री
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) अनावृतबीजी

Pages ( 9 of 26 ): « Previous1 ... 78 9 1011 ... 26Next »