Q71. निम्न में से कौन-सी ‘सदिश राशि’ नहीं है?
(A) विस्थापन
(B) गति
(C) वेग
(D) बलआघूर्ण (टॉर्क)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) गति
Q72. हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) इज़राइल
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इटली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) इज़राइल
Q73. प्रकाश की गति निम्न में से किस माध्यम में न्यूनतम होगी?
(A) काँच (शीशा)
(B) जल
(C) निर्वात्
(D) वायु
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) काँच (शीशा)
Q74. 1946 ई० में गठित अंतरिम सरकार के मंत्रिमण्डल में श्रम विभाग किसे सौंपा गया था?
(A) सैय्यद अली जहीर
(B) जगजीवन राम
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) जगजीवन राम
Q75. यूक्रेन के रूस के सैन्य अभियानों पर चर्चा करने के लिए महासभा के आपातकालीन सत्र की अध्यक्षता किसने की ?
(A) कोफी अन्नान
(B) अब्दुल्ला शाहिद
(C) वोल्कन बोज़्कर
(D) वोल्कन बोज़्कर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) अब्दुल्ला शाहिद
Q76. खबरों में नजर आने वाली एलावेनिल वलारिवन, श्रेया अग्रवाल और रमिता किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) नौकायन
(B) कुश्ती
(C) निशानेबाजी (शूटिंग)
(D) तलवारबाजी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) निशानेबाजी (शूटिंग)
Q77. परमाणु के नाभिक में कौन-से मूलकण होते हैं ?
(A) केवल इलेक्ट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटोन
(D) प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन
Q78. अधिकतर एन्जाइम होते हैं
(A) क्षार
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) अम्ल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) प्रोटीन
Q79. बिहार के किस जिले में सबसे अधिक सोने का भण्डार मिला है?
(A) कटिहार
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) बांका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) जमुई
Q80. प्रत्येक राज्य में लोक सभा की सीटों का निर्धारण परिसीमन आयोग द्वारा किया जाता है। इस परिसीमन को किस वर्ष तक रोक दिया गया है?
(A) 2027
(B) 2024
(C) 2025
(D) 2026
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) 2026