Q61. केन्द्र की नई शिक्षा नीति को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखंड
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) उत्तराखंड
Q62. किस वैज्ञानिक/चिकित्सक ने पहली बार टीकाकरण की शुरूआत की थी?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) जोसेफ लिस्टर
(C) रॉबर्ट कोच
(D) ऐली मेट्सनीकॉफ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) एडवर्ड जेनर
Q63. सरदार ऊधम सिंह ने किसे मारा था?
(A) सॉन्डर्स
(B) जनरल डायर
(C) कर्जन वायली
(D) माइकल ओ-ड्वायर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) माइकल ओ-ड्वायर
Q64. 1942 ई० में, किस त्योहार के अवसर पर जयप्रकाश नारायण हजारीबाग जेल से निकल भागे?
(A) दीपावली
(B) बैसाखी
(C) होली
(D) दशहरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) दीपावली
Q65. निम्न जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है?
(A) मलेरिया-क्लोरोक्वीन
(B) स्कर्वी-थायमीन
(C) ट्यूबरकुलोसिस-ए.टी.एस
(D) टिटेनस-बी.सी.जी.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) मलेरिया-क्लोरोक्वीन
Q66. बिहार के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?
(A) बी.पी. मंडल
(B) सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा
Q67. टी-20 इन्टरनेशनल मे 3000 रन पार करने वाले प्रथम खिलाड़ी कौन बने हैं ?
(A) महेन्द्र सिंह धोनी
(B) विराट कोहली
(C) स्टीव स्मिथ
(D) बाबर आजम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) विराट कोहली
Q68. आवर्धक काँच में किस प्रकार का लेंस प्रयोग किया जाता है ?
(A) उत्तल दर्पण
(B) नतोदर (अवतल)
(C) समतल-अवतल
(D) उत्तल लेंस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) उत्तल लेंस
Q69. इनमें से कौन 1946 ई० में भारत भेजे गए कैबिनेट मिशन का एक सदस्य नहीं था?
(A) लॉर्ड पैथिक लॉरेन्स
(B) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(C) रैज्मे मैकडोनाल्ड
(D) ए.वी. अलेक्जेन्डर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) रैज्मे मैकडोनाल्ड
Q70. हाल ही में चीन ने ‘सकतेंग वन्यजीव अभ्यारण्य’ के आस-पास के क्षेत्रों पर अधिकारों का दावा किया है यह दावा करते हुए कि यह एक विवादित क्षेत्र है। यह वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है ?
(A) बांग्लादेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) भूटान
(D) नेपाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) भूटान