Q51. मगध शासक बिम्बिसार का चिकित्सक कौन था ?
(A) मनु
(B) शीलभद्र
(C) विजयसेन
(D) जीवक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) जीवक
Q52. किस गुप्त शासक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर सत्ता प्राप्त की?
(A) स्कन्दगुप्त
(B) श्रीगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Q53. निम्न में से किसे ‘श्वेत धातु’ भी कहते हैं?
(A) पैलेडियम
(B) निकेल
(C) रोडियम
(D) प्लैटिनम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) प्लैटिनम
Q54. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने किस सत्र में पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव पारित किया था?
(A) 1931 ई०, करांची
(B) 1920 ई०, नागपुर
(C) 1924 ई०, बेलगाँव
(D) 1929 ई०, लाहौर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) 1929 ई०, लाहौर
Q55. सुखदेव, भगत सिंह तथा राजगुरु को किस तारीख को फाँसी दी गई थी ?
(A) 4 मार्च, 1931
(B) 12 नवम्बर, 1930
(C) 23 मार्च, 1931
(D) 7 सितम्बर, 1931
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) 23 मार्च, 1931
Q56. भारत का राष्ट्रपति कितनी बार पुनः चुनाव के लिए पात्र होता है?
(A) कितनी भी बार
(B) एक बार
(C) दो बार
(D) तीन बार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) कितनी भी बार
Q57. भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (यू.पी.ए.) के उम्मीदवार कौन थे?
(A) शंकर अग्रवाल
(B) यशवन्त सिन्हा
(C) शत्रुघ्न सिन्हा
(D) द्रौपदी मुर्मू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) यशवन्त सिन्हा
Q58. जिस धातुकर्म प्रक्रिया के अन्तर्गत, धातु मिश्रित अवस्था में पाई जाती है, को कहते हैं-
(A) झाग प्लवन
(B) प्रगलन
(C) भर्जन
(D) कैल्सीकरण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) प्रगलन
Q59. सुभाष चन्द्र बोस ने निकोबार द्वीप को क्या नाम …. दिया था।
(A) नवोदय द्वीप
(B) स्वराज द्वीप
(C) शहीद द्वीप
(D) बलिदान द्वीप
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) स्वराज द्वीप
Q60. ‘सुनंदिनी कार्यक्रम’ सम्बन्धित है
(A) ग्राम पंचायत के सदस्यों से
(B) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से
(C) सहायक नर्स दाइयों (ए०एन०एम०) से
(D) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से