BPSC GK

Q41. ‘परागण’ की सुपरिभाषा है-
(A) कीटों का फूलों तक पहुँचना
(B) पराग कण का परागकेशर से क्लोमछिद्र (Stigma) तक स्थानान्तरित होने की क्रिया
(C) पराग कण का अंकुरण
(D) परागनली का बीजाणु तक पहुँचना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(B) पराग कण का परागकेशर से क्लोमछिद्र (Stigma) तक स्थानान्तरित होने की क्रिया

Q42. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बहुभाषावाद पर एक भारत प्रायोजित प्रस्ताव अपनाया है, जिसमें पहली बार किस भाषा का उल्लेख किया गया है ?
(A) हिन्दी
(B) उर्दू
(C) संस्कृत
(D) बंगाली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) हिन्दी

Q43. ‘आजाद दस्ता’ बिहार में किस आन्दोलन के दौरान सक्रिय रहा?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) चंपारण सत्याग्रह
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) भारत छोड़ो आन्दोलन

Q44. भारत और चीन के बीच सीमा-रेखा को क्या कहा जाता है?
(A) डूरण्ड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) रेडक्लिफ रेखा
(D) इन्दिरा प्वाइंट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(B) मैकमोहन रेखा

Q45. वह विकल्प चुनिए, जो बिहार की ‘सात निश्चय भाग-2 योजना’ का हिस्सा नहीं है:
(A) सभी के लिए वायुमार्ग
(B) युवा शक्ति-बिहार की प्रगति
(C) सशक्त महिला, सक्षम महिला
(D) हर खेत में सिंचाई का पानी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) सभी के लिए वायुमार्ग

Q46. भौगोलिक अपरदन चक्र की संकल्पना इनमें से किसने प्रस्तुत की है?
(A) कोबर
(B) ए० होल्मस
(C) डब्ल्यू० एम० डेविस
(D) एस० डब्ल्यू० उल्डरीज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(C) डब्ल्यू० एम० डेविस

Q47. आर्कटिक की जलवायु की निगरानी के लिए किस देश ने अपना पहला उपग्रह ‘आर्कटिका-एम’ लॉन्च किया ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) रूस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) रूस

Q48. किस नियम के अनुसार, समान ताप और दाब पर सभी गैसों के निश्चित आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है?
(A) आवोगाद्रो का नियम
(B) कॉरिऑलिस प्रभाव
(C) ग्राहम का नियम
(D) पास्कल का नियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) आवोगाद्रो का नियम

Q49. सौरमण्डल का प्रधान आकाशी पिण्ड कौन-सा है?
(A) सूर्य
(B) पृथ्वी
(C) बृहस्पति
(D) शनि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) सूर्य

Q50. भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार, सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति कौन है?
(A) गोंड
(B) संथाल
(C) कोल
(D) भील
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

(D) भील

Pages ( 5 of 26 ): « Previous1 ... 34 5 67 ... 26Next »