Q31. बिहार के किस जिले को ‘सिल्क सिटी’ के नाम से जाना जाता है?
(A) बांका
(B) कटिहार
(C) भोजपुर
(D) भागलपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) भागलपुर
Q32. कवक पौधों में नहीं पाया जाता है
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) पर्णहरित
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) पर्णहरित
Q33. वाशिंग मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त क्या है?
(A) अपोहन
(B) विपरीत परासरण
(C) प्रसार
(D) अपकेन्द्रण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) अपकेन्द्रण
Q34. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ शुरू किया?
(A) केन्द्र सरकार
(B) चुनाव आयोग
(C) नीति आयोग
(D) भारतीय सेना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) केन्द्र सरकार
Q35. अपने उपन्यास, टूम ऑफ सैंड (रेत समाधि) के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्राप्त करने वाली है
(A) किरण देसाई
(B) गीतांजली श्री
(C) अरुंधति रॉय
(D) अनिता देसाई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) गीतांजली श्री
Q36. करेवा किस प्रकार की खेती के लिए प्रसिद्ध है?
- भारत में बाघ परियोजना, 1973 में चालू की गयी थी।
- वर्ष 2022 में राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया, जिसकी विषय वस्तु ‘सभी जीवन के लिए एक साझा भविष्य का निर्माण’ है।
- बाघ परियोजना, बाघों को संरक्षित करने का एक कार्यक्रम है। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1
(C) केवल 1 और 3
(D) केवल 2 और 3
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) केवल 1 और 3
Q37. किस राज्य में पंचायत व्यवस्था नहीं है?
(A) केरल
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) मेघालय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q38. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में निम्न में से कौन-सा गलत है?
(A) वर्षा संचयन संरचनाओं का निर्माण
(B) जल-निकायों की मरम्मत और नवीनीकरण
(C) कुओं का निर्माण
(D) जलभृतों के पुनर्भरण में वृद्धि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q39. एक संवाहक के तापक्रम परिवर्तन के कारण इसमें विभव परिवर्तन होता है। इस घटना को कहते हैं।
(A) पेल्टीयर प्रभाव
(B) थॉमसन प्रभाव
(C) जूल प्रभाव
(D) सीबेक प्रभाव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) सीबेक प्रभाव
Q40. प्रसिद्ध गाँधी-इरविन समझौता’ किस वर्ष हुआ था?
(A) 1932 ई०
(B) 1929 ई०
(C) 1930 ई०
(D) 1931 ई०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
(D) 1931 ई०