BPSC GK

Q91. बोधगया में किसे ज्ञान प्राप्ति हुई थी?
(A) महावीर स्वामी
(B) गौतम बुद्ध
(C) सीमंधर स्वामी
(D) पार्श्वनाथ स्वामी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) गौतम बुद्ध

Q92. किस देश ने भारत को स्पूतनिक V कोविड वैक्सीन का निर्यात किया?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) यू० के०
(D) फ्रांस
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) रूस

Q93. पीयूष (पिट्यूटरी) ग्रंथि स्थित होती है-
(A) आँत में
(B) लीवर में
(C) किडनी में
(D) मस्तिष्क में
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(D) मस्तिष्क में

Q94. बर्फ का एक टुकड़ा पानी के लबालब भरे बीकर में तैर रहा है। जब पूरी बर्फ पिघल जाए, तब-
(A) पानी फर्श पर फैल जाएगा।
(B) बीकर में पानी का स्तर नीचे आ जाएगा।
(C) पानी का स्तर पहले गिरेगा और फिर यह बीकर से बाहर निकलेगा।
(D) जल-स्तर नहीं बदलेगा।
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(D) जल-स्तर नहीं बदलेगा।

Q95. ‘चटगाँव शस्त्रागार धावे’ से कौन संबंधित है?
(A) रासबिहारी बोस
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) सूर्य सेन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(D) सूर्य सेन

Q96. भारत में न्यायिक प्रणाली किस पर आधारित है?
(A) संविधान
(B) नियमित कानून की उचित प्रक्रिया
(C) परंपरा
(D) कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

Q97. दामोदर, कोयल और सुवर्णरेखा नदियाँ निम्नलिखित में से किससे निकलती हैं?
(A) दक्कन का पठार
(B) सेन्ट्रल हाइलैंड
(C) छोटानागपुर पठार
(D) मेघालय का पठार
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(C) छोटानागपुर पठार

Q98. फॉरवर्ड ब्लॉक किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
(A) सरदारसिंह जी राणा
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) लक्ष्मी सहगल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) सुभाष चंद्र बोस

Q99. बिहार में पंचायत निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण किस वर्ष प्रदान किया गया था?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2009
(D) 2014
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(B) 2006

Q100. कीटभक्षी पौधे मिट्टी में किसकी कमी से उगते हैं?
(A) पानी
(B) मैग्नीशियम
(C) नाइट्रोजन
(D) कैल्सियम
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

(C) नाइट्रोजन

Pages ( 23 of 26 ): « Previous1 ... 2122 23 242526Next »