Q71. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) एनी बेसेन्ट
(C) कस्तूरबा गाँधी
(D) अरुणा आसफ अली
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(B) एनी बेसेन्ट
Q72. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार के किस जिले में पुरुषों से ज्यादा महिलाएँ हैं?
(A) गोपालगंज
(B) बेगूसराय
(C) पटना
(D) सीवान
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(A) गोपालगंज
Q73. गर्भ में भ्रूण के विकास को जानने के लिए निम्नलिखित किरणों/तरंगों में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) एक्स-किरणें
(B) सूक्षम-तरंगें
(C) पराध्वनि तरंगें
(D) पराबैंगनी किरणें
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(C) पराध्वनि तरंगें
Q74. निम्नलिखित में से कौन-सा सीमेंट का मुख्य (Major) घटक है?
(A) चूना-पत्थर
(B) सिलिका मिट्टी
(C) जिप्सम
(D) राख
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(A) चूना-पत्थर
Q75. बंकिम चन्द्र चटर्जी के ‘आनंद मठ’ में किस विद्रोह का उल्लेख है?
(A) संन्यासी
(B) कूका
(C) सन्थाल
(D) नील
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(A) संन्यासी
Q76. राज्य विधान परिषद् के सदस्य निम्नलिखित में से किस श्रेणी से नहीं चुने जाते?
(A) स्थानीय निकायों/पंचायतों के सदस्य
(B) शिक्षक
(C) स्नातक
(D) उद्योगपति
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(D) उद्योगपति
Q77. निम्नलिखित में से किस देश की मृत सागर के साथ भूमि-सीमा नहीं है?
(A) लेबनान
(B) जॉर्डन
(C) इजराइल
(D) फिलिस्तीन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(A) लेबनान
Q78. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में है?
(A) लोथल
(B) डाबरकोट
(C) कालीबंगा
(D) राखीगढ़ी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(A) लोथल
Q79. कोविशील्ड, भारत का कोविड वैक्सीन जिसे डब्ल्यू०एच०ओ० द्वारा अनुमोदित किया गया है, किसके द्वारा निर्मित है?
(A) सीरम इन्स्टिट्यूट
(B) भारत बायोटेक
(C) पैनेशिया बायोटेक
(D) जाइडस कैडिला
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(A) सीरम इन्स्टिट्यूट
Q80. यदि एक पंख, एक रबर की गेंद और एक लकड़ी की गेंद निर्वात में एक-समान ऊँचाई से स्वतंत्रतापूर्वक एक-साथ गिर रहे हैं, तो-
(A) पंख सबसे पहले जमीन पर पहुँच जाएगा।
(B) रबर की गेंद सबसे पहले जमीन पर पहुँच जाएगी।
(C) लकड़ी की गेंद सबसे पहले जमीन पर पहुँच जाएगी।
(D) तीनों एक-साथ जमीन पर पहुँचेंगे
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक
(D) तीनों एक-साथ जमीन पर पहुँचेंगे